आज का सवाल Number 178…….. क्या अंकित सक्सेना की हत्या पर हो रही राजनीती उसे इन्साफ दिला पाएगी?

293

राजधानी दिली में 23 साल के फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की मौत ने सारे शहर को हिला करे रख दिया है. जिस वक़्त अंकित की हत्या हुई, उस वक़्त रोड पर ट्रैफिक चल रहा था और काफी मात्रा में लोग मौजूद थे, लेकिन अंकित के माता-पिता की गुहार के बाद भी कोई शख्स उसकी मदद के लिए आगे नही आया. पर अब जब अंकित इस दुनिया को छोड़ कर चला गया है तो राजनेता और आमजन इसे हिन्दू-मुस्लिम के तराज़ू में रखना चाह रहे हैं. एक जवान लड़के की हत्या से ज़्यादा लोग इसे एक धार्मिक घटनाक्रम के रूप में देख रहे हैं. कोई शख्स इन्साफ की नहीं बल्कि नफरत की बात कर रहा है. क्या ऐसे हालातों में अंकित को मरने के बाद इंसाफ मिल पाएगा? क्या उसकी मौत से अपना उल्लू सीधा करने की कोशिश में लगे गणमान्य जन उसके परिवार को मदद और दोषियों को सही सज़ा दिलवा पाएंगे?

अपना जवाब हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे और राय दें कि अंकित के इंसाफ के लिए क्या किया जा सकता है?