36 दिनों से कोरोना से लड़ रहे हैं अनिरुद्ध दवे, ICU से बाहर आकर बताया अब कैसी है तबीयत
‘पटियाला बेब्स’ में नजर आए ऐक्टर अनिरुद्ध दवे ने हाल ही अपने ट्विटर (Aniruddh Dave Twitter) हैंडल पर हेल्थ अपडेट दी है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है और साथ में लिखा है, ‘लड़ाई 36वें दिन भी जारी है। ऑक्सिजन अभी भी ऑन है, लेकिन हां फेफड़ों की रिकवरी हो रही है। डॉ. गोयनका ने कहा है कि ज्यादा बात मत करो, लेकिन रिप्लाई कर सकते हो और अपने प्रियजनों के संपर्क में रह सकते हो। फिल्में और शोज देख सकते हो। नई जिंदगी मिली है, ऐसा लग रहा है जैसे नए बच्चे का जन्म हुआ हो। अब से वॉक किया करूंगा। सेल्फी तो बनती है। इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं।’
पढ़ें: अनिरुद्ध दवे की नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट की खबरों को वाइफ ने बताया फर्जी, कहा- दुआओं की जरूरत
कुछ दिन पहले आए थे ICU से बाहर
अनिरुद्ध दवे के इस पोस्ट के बाद फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं हैं और वो ऐक्टर के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। अनिरुद्ध दवे पिछले महीने आईसीयू से बाहर आ गए थे, लेकिन तब भी लगातार ऑक्सिजन सपॉर्ट पर ही थे। तब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट लिखकर हालत बताई थी। अनिरुद्ध दवे ने लिखा था, ‘मैं पिछले 22 दिन से अस्पताल के बिस्तर पर,आप सबका प्यार, दुलार दुआ, अरदास आशीर्वाद प्रार्थना को महसूस कर पा रहा हूं। लगातार ऑक्सिजन सपॉर्ट पर हूं। लेकिन जो हिम्मत मिली है मुझे आप सबसे, अरे बड़ी उधारी करदी यार। 14 दिन बाद ICU के बाहर अभी थोड़ा बेहतर हूं। 85 फीसदी लंग इंफेक्शन हुआ है वक़्त लगेगा। कोई जल्दी नहीं है। बस अब खुद की सांस लेनी है मुझे। जल्दी मुलाकात होगी। इमोशनल होने से मेरा सैचुरेशन डाउन जाता है। देखा मॉनिटर में। यह भी गुजर जाएगा। 22वां दिन। प्लीज पूरे यूनिवर्स के लिए प्रार्थना करते रहिए। जय परम शक्ति। बहुत-बहुत प्यार।’
पढ़ें: 22 दिन बाद भी ऑक्सिजन सपॉर्ट पर हैं कोविड पॉजिटिव अनिरुद्ध दवे, इमोशनल पोस्ट में बताई हालत
पढ़ें: अनिरुद्ध दवे अभी भी ICU में, पत्नी बोलीं- हालत स्थिर है, आपकी दुआओं की जरूरत है
परिधि शर्मा, गुरमीत ने भी मांगी दुआ
अनिरुद्ध दवे के दोस्तों और ऐक्टर्स गुरमीत चौधरी व परिधि शर्मा ने भी उनके जल्दी ठीक होने की कामना की। परिधि ने अनिरुद्ध दवे के साथ ‘पटियाला बेब्स’ में काम किया था।
भोपाल में शूटिंग के दौरान हुआ था कोरोना
बता दें कि अनिरुद्ध दवे को अप्रैल में कोरोना हो गया था। वह भोपाल में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे और उसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद अनिरुद्ध ने 23 अप्रैल को कोरोना टेस्ट करवाया था जो पॉजिटिव आया। उसके बाद अनिरुद्ध दवे की तबीयत और खराब होती चली गई।
घटता गया ऑक्सिजन लेवल, फेफड़ों में संक्रमण
ऑक्सिजन लेवल कम होता रहा और लंग्स में काफी इंफेक्शन भी हो गया। तब अनिरुद्ध को भोपाल के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया था। अनिरुद्ध तब से अस्पताल में आईसीयू में ही थे। लेकिन अब रिकवर कर रहे हैं और आईसीयू से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें: शिवसेना का तंज- जो ट्विटर कभी BJP के लिए आत्मा थी, आज मोदी सरकार के लिए बोझ बन गई
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.