Andre Russell: आंद्रे रसेल की सूनामी में डूबा पंजाब, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा KKR h3>
मुंबई: गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन के बाद आंद्रे रसेल (Andre Russell fifty) की ताबड़तोड़ फिफ्टी के बूते कोलकाता नाइटराइडर्स ने पंजाब किंग्स को शुक्रवार रात हरा दिया। आईपीएल 2022 में केकेआर की यह तीन मैच में दूसरी जीत है, इसी के साथ वह बेहतर नेट रन-रेट के बूते पॉइटंस टेबल में टॉप पर पहुंच गई। वही पंजाब की सीजन की पहली हार। टॉस गंवाकर पंजाब किंग्स स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 137 रन ही जोड़ पाया था, जवाब में केकेआर के जांबाजों ने वानखेड़े स्टेडियम में 33 गेंद पहले छह विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।
आंद्रे रसेल ने मारे 8 छक्के
अपनी 31 गेंद में 70 रन की नाबाद पारी से रसेल ने पंजाबी खेमे को तहस-नहस कर दिया। 26 गेंद में अर्धशतक आया। कैरेबियाई ऑलराउंडर ने 225 के प्रचंड स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसी के साथ उनके पास ऑरेंज कैप भी आ गई। दिलचस्प है कि पर्पल कैप भी केकेआर के ही उमेश यादव के पास हैं।
उमेश ने चटकाए चार विकेट
कोलकाता की ओर से उमेश यादव (4/24) और टिम साउदी (2/36) ने घातक गेंदबाजी की। पंजाब की टीम 18.2 ओवरों में मजह 137 ही बना सकी। टीम की ओर से भानुका राजपक्षे (31) और कगिसो रबाना (25) रने सबसे ज्यादा रन बनाए। शिवम मावी और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट लिया। कोलकाता के दोनों ओपनर यानी अजिंक्य रहाणे (12) और वेंकटेश अय्यर (3) जल्दी आउट हो गए।
बेकार गई राहुल चाहर की कोशिश
तीसरे नंबर पर आए कप्तान श्रेयस अय्यर (15 गेंद में 26 रन) आज अच्छे लग रहे थे, लेकिन लेग स्पिनर राहुल चाहर की जाल में फंस गए। चाहर ने इसी ओवर में नितीश राणा को बिना खाता खोले लौटाकर अपनी टीम की मैच में वापसी करवा दी। मगर इसके बाद आए सैम बिलिंग्स और आंद्रे रसेल ने शानदार साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने अच्छी बॉलिंग की।
पूरी तरह फ्लॉप रही पंजाब की बल्लेबाजी
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज कप्तान मयंक अग्रवाल के रूप में झटका लगा, जब उमेश ने उन्हें 1 रन पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद भानुका राजपक्षे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और कई बड़े शॉट लगाए। लेकिन चौथे ओवर में वह भी आउट हो गए। लियाम लिविंगस्टोन, शिखर धवन, राज बावा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार कोई भी क्रीज पर नहीं टिक पाया। रबाडा ने आखिरी में चार चौके और एक छक्के की मदद से 16 गेंदों में 25 रन बनाए।
अगला लेख4, 6,6,6… भानुका राजपक्षे का सुपरहिट शो, पांचवीं बॉल पर मावी ने बेइज्जती का बदला ले लिया
अपनी 31 गेंद में 70 रन की नाबाद पारी से रसेल ने पंजाबी खेमे को तहस-नहस कर दिया। 26 गेंद में अर्धशतक आया। कैरेबियाई ऑलराउंडर ने 225 के प्रचंड स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसी के साथ उनके पास ऑरेंज कैप भी आ गई। दिलचस्प है कि पर्पल कैप भी केकेआर के ही उमेश यादव के पास हैं।
उमेश ने चटकाए चार विकेट
कोलकाता की ओर से उमेश यादव (4/24) और टिम साउदी (2/36) ने घातक गेंदबाजी की। पंजाब की टीम 18.2 ओवरों में मजह 137 ही बना सकी। टीम की ओर से भानुका राजपक्षे (31) और कगिसो रबाना (25) रने सबसे ज्यादा रन बनाए। शिवम मावी और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट लिया। कोलकाता के दोनों ओपनर यानी अजिंक्य रहाणे (12) और वेंकटेश अय्यर (3) जल्दी आउट हो गए।
बेकार गई राहुल चाहर की कोशिश
तीसरे नंबर पर आए कप्तान श्रेयस अय्यर (15 गेंद में 26 रन) आज अच्छे लग रहे थे, लेकिन लेग स्पिनर राहुल चाहर की जाल में फंस गए। चाहर ने इसी ओवर में नितीश राणा को बिना खाता खोले लौटाकर अपनी टीम की मैच में वापसी करवा दी। मगर इसके बाद आए सैम बिलिंग्स और आंद्रे रसेल ने शानदार साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने अच्छी बॉलिंग की।
पूरी तरह फ्लॉप रही पंजाब की बल्लेबाजी
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज कप्तान मयंक अग्रवाल के रूप में झटका लगा, जब उमेश ने उन्हें 1 रन पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद भानुका राजपक्षे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और कई बड़े शॉट लगाए। लेकिन चौथे ओवर में वह भी आउट हो गए। लियाम लिविंगस्टोन, शिखर धवन, राज बावा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार कोई भी क्रीज पर नहीं टिक पाया। रबाडा ने आखिरी में चार चौके और एक छक्के की मदद से 16 गेंदों में 25 रन बनाए।