Anand Dighe: महाराष्ट्र ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी आनंद दिघे का जलवा, समर्थक ने जौनपुर में बनवाई 6 KM लंबी सड़क
दिघे के इस कट्टर समर्थक का नाम गुलाबचंद दुबे है। उन्होंने खुद खर्च पर साल 2005 में यह सड़क बनवाई है। इस सड़क का नाम धर्मवीर आनंद दिघे मार्ग है। यह सड़क रामपुर से मई गांव जाती है। जो कि उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में हाईवे नंबर 5 से जुड़ी हुई है। दुबे फिलहाल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं।
दिघे के नाम पर सड़क बनाने का संकल्प
गुलाब चंद दुबे ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से बातचीत के दौरान कहा कि साल 1985 में हॉकर्स यूनियन के संबंध में जब मैं भाषण दे रहा था। तब आनंद दिघे की नजर मुझ पर पड़ी थी। उन्होंने मेरे भाषण की तारीफ की थी। बाद में, मैं उनके साथ जुड़ गया और फिर लगातार 20 साल तक आनंद दिघे के साथ काम किया। उन्होंने कहा कि आनंद दिघे जैसे लोग समाज के लिए एक आदर्श होते हैं। गुलाब चंद दुबे ने बताया कि दिघे की मौत के बाद साल 2005 में मैंने इस सड़क का निर्माण अपने गृह जनपद जौनपुर में करवाया था। इसका सारा खर्च मैंने खुद उठाया था, यह सड़क 6 किलोमीटर लंबी है।
1986 में शिवसैनिक बन दिघे के साथ जुड़े
गुलाब चंद दुबे ने बताया कि 30 नवंबर 1986 को मैंने आनंद दिघे के नेतृत्व में शिवसेना ज्वाइन की। दिघे के नेतृत्व ने मुझे बहुत प्रभावित किया। जिसके बाद हर गुजरते दिन के साथ हमारा नाता गहरा होता चला गया। गुलाब चंद दुबे से जब यह सवाल पूछा गया कि उत्तर प्रदेश में आनंद दिघे के नाम की सड़क बनवाने के पीछे क्या वजह है? जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि अगर महाराष्ट्र में स्वर्गीय मंगल पांडे रोड बन सकती है तो फिर उत्तर प्रदेश में आनंद दिघे के नाम पर सड़क का निर्माण क्यों नहीं करवाया जा सकता। दुबे ने बताया कि फिलहाल इस सड़क का नूतनीकरण रामपुर नगर पालिका द्वारा किया गया है। दुबे बताते हैं कि पहले गांव में आनंद दिघे को लोग नहीं जानते थे लेकिन सड़क बनने के बाद धीरे धीरे सब लोग जानने लगे हैं।