मालिकों की ऐसी दरिंदगी देख कर आपका दिल भी पसीज जाएगा – जानिए पूरी कहानी

894

हमारे देश में आये दिन ऐसी घटनाये होती रहती है जो हमें अन्दर से झकझोड़ देती है| आज की  इस भागती -दौड़ती सी  जिंदगी में हम इतने बेसब्र और गुस्सैल हो गये है कि हम अपने आवेश में आकर किसी की जान तक ले लेते है |पिछले कई सालों से असहिष्णुता देश के सभी राजनितिक दलों के लिए चर्चा का एक विषय बन चूका है |न सिर्फ देश में बल्कि दुनिया में आज कल ऐसे कई वाक्या देखने को मिलते है जो हमें सोचने पर विवश कर देते है कि आखिर समाज में क्या हो रहा है ?

यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश में नाबालिग का हुआ बलात्कार, पांच लोगों को किया गिरफ्तार

कर्मचारी को बाँध कर बरसायें कोड़े
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद से एक ऐसा ही मामला सामने आया है ,दरअसल एक कर्मचारी कुछ दिन काम पर नहीं आया तो मालिक के सिर पर इतना गुस्सा सवार हो गया कि उसने कर्मचारी की बेवजह पिटाई करनी शुरू कर दी|मालिक ने पहले कर्मचारी को बाँधा और फिर उस पर कोड़े बरसाने लगा |जिसके बाद कर्मचारी में चलने -फिरने की भी क्षमता नहीं बची, लेकिन किसी तरह जान बचाकर वह कर्मचारी वहां से अपनी जान बचा के भागा फिर पुलिस स्टेशन जाकर अपने मालिक के खिलाफ केस दर्ज करवाया |

हैवानियत की सारे हदें पार
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के रायपुर गाँव में रहने वाला एक व्यक्ति अजय अहिरवार एक पेट्रोल पंप में काम करता था|दरअसल, एक दिन काम पर जाते वक़्त अजय का एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद से वह कुछ दिन काम पर नहीं जा पाया |जब मालिक को इस बात की खबर लगी कि तो उसने अजय को अपने पास बुलाया और बिना उसका पक्ष सुने उसे बाँध कर पीटने लगा |हद तो तब हो गयी जब इस मालिक ने कर्मचारी की पिटाई की विडियो अपने मोबाइल में बनायीं|

सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है अजय की पिटाई का विडियो
इस पत्थर दिल मालिक के चुंगुल से निकलकर किसी तरह अजय अपने रिश्तेदारों के पास पखवाड़ा पहुंचा और फिर थाने में जाकर आरोपी मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई |अजय कि पिटाई का ये विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है |मालिक चिंटू के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अजय को कार्यवाही का आश्वासन दिया|