Amruta Fadnavis Bribe Case: मुझे फंसाने का ट्रैप था… पत्नी अमृता को रिश्वत ऑफर करने के मामले पर बोले देवेंद्र फडणवीस

38
Amruta Fadnavis Bribe Case: मुझे फंसाने का ट्रैप था… पत्नी अमृता को रिश्वत ऑफर करने के मामले पर बोले देवेंद्र फडणवीस

Amruta Fadnavis Bribe Case: मुझे फंसाने का ट्रैप था… पत्नी अमृता को रिश्वत ऑफर करने के मामले पर बोले देवेंद्र फडणवीस


मुंबई: अमृता फडणवीस को रिश्वत ऑफर करने के मामले पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विधानसभा में कहा, ‘यह सारा ट्रैप मुझे फंसाने के लिए था।’ उन्होंने सारा घटनाक्रम सदन को बताते हुए कहा, ‘जैसे ही मुझे फंसाने की इस कोशिश का अंदाजा लगा, हमने तत्काल इस मामले में पुलिस के संज्ञान में लाया। पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज की। मेरी पत्नी को धमकाने और ब्लैकमेल करने के इरादे से जो विडियो भेजे गए थे, उनकी जांच की गई, लेकिन उनमें कोई तथ्य नहीं पाया गया।’

उन्होंने कहा, ‘एक विडियो में वह लड़की मेरी पत्नी को हार पहना रही है, अंगूठी पहना रही है। लेकिन, दो विडियो ऐसे तैयार किए गए हैं, जिसमें से एक में वह लड़की एक बैग में पैसे भर रही है और ठीक वैसा ही बैग हमारे घर में काम करने वाली महिला को दे रही है। इन विडियो की फॉरेंसिक जांच हो चुकी है। इसके बाद से पुलिस अनिल जयसिंघानी को एंगेज कर रहे थे। उसमें कुछ नेताओं और अधिकारियों के नाम सामने आए हैं।

‘पहले भी मुझे फंसाने की कोशिश हो चुकी है’
उस लड़की का कहना था कि पिछले पुलिस आयुक्त के कार्यकाल में उसके केस वापस लेने की कार्रवाई शुरू हो गई थी। उस लड़की का कहना था कि हमारी सरकार आने के बाद यह कार्रवाई रुक गई थी। उस लड़की के बयान से जो संकेत मिले हैं, उससे मुझे यह लगता है कि मुझे फंसाने की कोशिश की गई थी। इससे पहले भी मुझे फंसाने की कोशिश हो चुकी है। कुछ लोग मुझे सावधान कर रहे थे कि आपको और आपके परिवार को फंसाने की कोशिश हो रही है, लेकिन ईश्वर की कृपा है कि इस बारे में सारे सबूत हाथ में आ गए हैं। अगर वह व्यक्ति पुलिस के हाथ आ गया, तो उसके पीछे कौन है, यह पता चल जाएगा।’

फडणवीस की पत्नी ने क्रिसमस चैरिटी इवेंट को किया प्रमोट, हुईं ट्रोल

‘सब की जांच कर रही’
फडणवीस ने कहा, ‘उस व्यक्ति की कई बड़े नेताओं के साथ बातचीत थी। पुलिस इस सब की जांच कर रही है। वह व्यक्ति गिरफ्तार होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, लेकिन राजनीति में हम किस स्तर पर तक जा रहे हैं, इसका विचार हम सभी को करना होगा।’

गृह मंत्री ही असुरक्षित, तो जनता का क्या होगा: पटोले
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के विधानसभा में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और विधायक नाना पटोले ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए। लेकिन, सवाल यह भी है कि जब राज्य का गृह मंत्री ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी? उन्होंने कहा कि अमृता फडणवीस को धमकाने और ब्लैकमेल करने वाले के फडणीस और उनके परिवार से संबंध तब से हैं, जब फडणवीस मुख्यमंत्री थे। सत्ता में रहते हुए और सत्ता में न रहने के दौरान के संबंध हैं। यह बात खुद फडणवीस कह रहे हैं। इस मामले में कुछ नेताओं और पुलिसकर्मियों के नाम आने का भी उनका आरोप है। हमारी मांग है कि देवेंद्र राज्य के गृह मंत्री हैं, पूरा पुलिस महकमा उनके अधीन है। वह इस मामले की सख्ती से जांच कराए और सचाई जनता के सामने लाएं।

हिरासत में अनिक्षा, 6 घंटे हुई पूछताछ
अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच और मालाबार पुलिस की एक टीम ने गुरुवार दोपहर अनिक्षा जयसिंघानी को उल्हासनगर स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया। अनिक्षा को पूछताछ के लिए मुंबई ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने उल्हासनगर स्थित मायापुरी अपार्टमेंट के घर में 6 घंटे तक पूछताछ की। पुलिस की एक टीम गुरुवार सुबह 8 बजे उसके घर पहुंची और अनिक्षा और उसके भाई अक्षन से पूछताछ की। वहीं, बुकी पिता अनिल जयसिंघानी की तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान अक्षन ने स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत की, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने कहा कि पुलिस की एक टीम ने उल्हासनगर के सती अपार्टमेंट का भी दौरा किया, जहां जयसिंघानी के रिश्तेदार रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक, अनिक्षा लॉ ग्रेजुएट है, लेकिन पहले भी पिता का साथ देने के आरोप लग चुके हैं। जयसिंघानी ने उल्हासनगर मनपा में पार्षद पद के लिए भी कई बार चुनाव लड़ा और एक बार एनसीपी के टिकट पर 2002 में चुनाव भी जीता।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News