‘विवाह’ में शाहिद कपूर की साली बनी थीं अमृता प्रकाश, ट्रांसफॉर्मेशन ने उड़ाए होश, देखिए ग्लैमरस तस्वीरें

221
‘विवाह’ में शाहिद कपूर की साली बनी थीं अमृता प्रकाश, ट्रांसफॉर्मेशन ने उड़ाए होश, देखिए ग्लैमरस तस्वीरें

‘विवाह’ में शाहिद कपूर की साली बनी थीं अमृता प्रकाश, ट्रांसफॉर्मेशन ने उड़ाए होश, देखिए ग्लैमरस तस्वीरें

क्या आपको शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अमृता राव (Amrita Rao) की फिल्म ‘विवाह’ (Vivah) याद है? राजश्री प्रॉडक्शन्स की यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा थी, जिसमें लीड जोड़ी की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) और आलोक नाथ (Alok Nath) जैसे कई कलाकार थे, जिन्होंने अपनी दमदार ऐक्टिंग से फिल्म की सफलता में चार चांद लगा दिए थे।

लेकिन इसी फिल्म में एक ऐसा किरदार था, जो सबके दिलों में बस गया था। यह था छोटी का किरदार। छोटी फिल्म में अमृता राव की छोटी बहन बनी थी, जिसका नाम रजनी था। क्या आप जानते हैं कि वह ऐक्ट्रेस अब कहां है? कैसी दिखती है और क्या कर रही है?

‘विवाह’ में छोटी का यह किरदार ऐक्ट्रेस अमृता प्रकाश (Amrita Prakash) ने निभाया था। वही अमृता प्रकाश जिन्होंने एक कार्टून शो के जरिए अपने ‘मिस इंडिया’ किरदार को हिट बना दिया था। अमृता प्रकाश फिल्म में भले ही सांवली-सलोनी और एकदम देहाती लुक में दिखी हों, पर असल जिंदगी में वह बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत हैं।

‘विवाह’ के एक सीन में अमृता प्रकाश-YouTube

4 साल की उम्र से कर रही काम, 50 बड़े विज्ञापनों में काम
अमृता प्रकाश ने मात्र 4 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी शुरुआत विज्ञापनों से हुई। एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अमृता प्रकाश ने करीब 50 बड़े विज्ञापनों में काम किया। जब 9 साल की हुईं तो अमृता प्रकाश ने टीवी की दुनिया में कदम रखे।

9 की उम्र में टीवी डेब्यू
अमृता प्रकाश ने कुछ टीवी शोज में ऐक्टिंग करने के अलावा होस्टिंग भी की। उन्होंने ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के साथ 2 साल तक शो ‘क्या मस्ती क्या धूम’ भी होस्ट किया।

साउथ की फिल्मों में काम, ‘विवाह’ ने बदली किस्मत
अमृता प्रकाश ने साउथ की भी कुछेक फिल्में कीं, लेकिन उनके करियर में तब बड़ा मोड़ आया जब उन्हें राजश्री की फिल्म ‘विवाह’ मिली। अमृता प्रकाश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यह फिल्म उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई। फिल्म में निभाए छोटी के किरदार ने उनके करियर की कायापलट ही कर दी।


‘शक्ति’ और ‘पटियाला बेब्स’ में दिखीं

अमृता प्रकाश साल 2020 में टीवी शो ‘पटियाला बेब्स’ में नजर आई थीं और तब से वह ऐक्टिंग से दूर हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहती हैं। अमृता इंस्टाग्राम पर अपनी स्टनिंग तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। अमृता प्रकाश ने रुबीना दिलैक के साथ टीवी शो ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की’ में भी काम किया। इस शो में जसलीन के रोल में उन्हें खूब नोटिस किया गया।

Instagram/amoopointofview

Instagram/amoopointofview

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc

Source link