Amit Shah in Haryana: सिरसा में अमित शाह की रैली से पहले आप नेता हाउस अरेस्ट, विरोध के डर से खट्टर सरकार का कदम h3>
Amit Shah Rally in Sirsa: हरियाणा के सिरसा में आज अमित शाह रैली करने जा रहे हैं। आईपीएस अधिकारियों के साथ ही 27 डीएसपी रैंक के अधिकारियों को भी केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा में तैनात किया गया है। इनमें पलवल, सोनीपत, रोहतक, फरीदाबाद के डीएसपी के अलावा मुख्यालय में तैनात अधिकारियों को शामिल किया गया है।
चंडीगढ़: गृहमंत्री अमित शाह की सिरसा रैली के दौरान कई संगठनों की ओर से विरोध का ऐलान किए जाने के बाद पुलिस ने रैली की सुरक्षा को और मजबूत कर दिया है। शनिवार को पूरे प्रदेश में कई किसान नेताओं और अन्य असमाजिक तत्वों की धरपकड़ भी जारी रही। पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को हॉउस अरेस्ट किया है। आम आदमी पार्टी सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सचिव वीरेंद्र सिंह एडवोकेट को भी हाउस अरेस्ट करने की खबर है। इससे पहले भी कई किसान नेता व आम आदमी पार्टी के नेताओं को नोटिस दिया गया था। पुलिस ने दावा किया है कि अमित शाह की रैली का विरोध नहीं करने दिया जायेगा।
लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया जाएगा
बीजेपी रविवार यानी आज सिरसा में केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रैली का आयोजन करेगी। इस रैली के माध्यम से ही हरियाणा में आगामी लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया जाएगा। शाह के बाद केंद्र के कई मंत्री हरियाणा में रैलियों को संबोधित करने के लिए आएंगे। अमित शाह की रैली के मद्देनजर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल ने शनिवार को अधिकारियों की बैठक लेकर शाह की सुरक्षा कर रिव्यू किया। रैली के दौरान पुलिस महानिदेशक खुद सुरक्षा प्रबंधों पर नजर रखेंगे।
गृह मंत्री के सिरसा दौरे के विरोध का ऐलान
हरियाणा में राजनीतिक दलों के साथ ही पंच-सरपंच और खापों की ओर से गृह मंत्री के सिरसा दौरे के विरोध का ऐलान किया जा चुका है। रैली के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना या विरोध प्रदर्शन आदि न हो इसके लिए 15 सीनियर आईपीएस और 30 से अधिक डीएसपी स्तर के अधिकारियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। गृह मंत्री की सुरक्षा के लिए पुलिस की 11 यूनिट बनाई गई हैं। हर यूनिट का इंचार्ज एक आईपीएस अधिकारी को बनाया गया है। इन यूनिटों में 50 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी, 30 ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और 200 महिला पुलिस के जवान शामिल किए गए हैं। सभी यूनिटों में 700 के करीब एनजीओ कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News
Amit Shah Rally in Sirsa: हरियाणा के सिरसा में आज अमित शाह रैली करने जा रहे हैं। आईपीएस अधिकारियों के साथ ही 27 डीएसपी रैंक के अधिकारियों को भी केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा में तैनात किया गया है। इनमें पलवल, सोनीपत, रोहतक, फरीदाबाद के डीएसपी के अलावा मुख्यालय में तैनात अधिकारियों को शामिल किया गया है।
लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया जाएगा
बीजेपी रविवार यानी आज सिरसा में केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रैली का आयोजन करेगी। इस रैली के माध्यम से ही हरियाणा में आगामी लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया जाएगा। शाह के बाद केंद्र के कई मंत्री हरियाणा में रैलियों को संबोधित करने के लिए आएंगे। अमित शाह की रैली के मद्देनजर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल ने शनिवार को अधिकारियों की बैठक लेकर शाह की सुरक्षा कर रिव्यू किया। रैली के दौरान पुलिस महानिदेशक खुद सुरक्षा प्रबंधों पर नजर रखेंगे।
गृह मंत्री के सिरसा दौरे के विरोध का ऐलान
हरियाणा में राजनीतिक दलों के साथ ही पंच-सरपंच और खापों की ओर से गृह मंत्री के सिरसा दौरे के विरोध का ऐलान किया जा चुका है। रैली के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना या विरोध प्रदर्शन आदि न हो इसके लिए 15 सीनियर आईपीएस और 30 से अधिक डीएसपी स्तर के अधिकारियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। गृह मंत्री की सुरक्षा के लिए पुलिस की 11 यूनिट बनाई गई हैं। हर यूनिट का इंचार्ज एक आईपीएस अधिकारी को बनाया गया है। इन यूनिटों में 50 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी, 30 ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और 200 महिला पुलिस के जवान शामिल किए गए हैं। सभी यूनिटों में 700 के करीब एनजीओ कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें