Amazon और Flipkart की धमाकेदार सेल, LED Smart TV पर 20 हजार रुपये से ज्यादा तक की छूट, सबसे सस्ता टीवी 6,999 का

162
Amazon और Flipkart की धमाकेदार सेल, LED Smart TV पर 20 हजार रुपये से ज्यादा तक की छूट, सबसे सस्ता टीवी 6,999 का

Amazon और Flipkart की धमाकेदार सेल, LED Smart TV पर 20 हजार रुपये से ज्यादा तक की छूट, सबसे सस्ता टीवी 6,999 का

यूजर्स के लिए ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट धमाकेदार सेल लेकर हाजिर हैं। अमेजन इंडिया की समर सेल (Amazon India Summer Sale) 4 मई और फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग्स डे सेल (Flipkart Big Savings Day Sale) 3 मई से शुरू होने वाली है। इन दोनों सेल में आप वनप्लस (OnePlus), सैमसंग (Samsung) और शाओमी (Xiaomi) समेत दूसरी कंपनियों के भी अपने पसंदीदा स्मार्ट टीवी को बेस्ट ऑफर और बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। सेल में आपको 7 हजार रुपये से कम की कीमत में भी टीवी मिल जाएगा। वहीं, अगर आप प्रीमियम स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो इन पर भी आपको 20 हजार रुपये से ज्यादा तक की छूट मिल सकती है। 

फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करते वक्त आप अगर SBI के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 10 पर्सेंट इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं, अमेजन इंडिया ICICI, Kotak और RBL बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 पर्सेंट का डिस्काउंट ऑफर करेगा। इतना ही नहीं, इन दोनों सेल में आप शानदार एक्सचेंज डील में भी अपने लिए एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी ऑर्डर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन सेल में मिलने वाली कुछ बेस्ट डील्स के बारे में। 

यह भी पढ़ें: Vivo T1 सीरीज में मिलेगी 66W और 44W की फास्ट चार्जिंग, 4 मई को होगी दो धांसू फोन की एंट्री

अमेजन समर सेल की टॉप डील्स

कंपनी इस सेल में 24 से 55 इंच के स्मार्ट और नॉ-स्मार्ट टीवी पर ताबड़तोड़ डील दे रही है। सेल में आपको Westinghouse का 24 इंच वाला नॉन-स्मार्ट एलईडी टीवी 6,999 रुपये का मिल जाएगा। इसी तरह कंपनी सेल में अपने 32 इंच वाले एचडी रेडी स्मार्ट टीवी को डिस्काउंट के बाद 12,499 रुपये और 40 इंच वाले फुल एचडी स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी को 16,999 रुपये में ऑफर करने वाली है। इस कंपनी के इन बजट टीवी में आपको शानदार पिक्चर क्वॉलिटी के साथ दमदार साउंड भी मिलेगा। 

संबंधित खबरें

12 हजार रुपये सस्ते में खरीदें 43 इंच का वनप्लस टीवी

समर सेल की काउंटडाउन डील में वनप्लस Y सीरीज के 43 इंच वाले 4K Ultra HD SMart Android LED टीवी को आप 10 हजार रुपये की छूट के बाद 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस टीवी पर कंपनी 2 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है। इसके अलावा अगर आप टीवी खरीदते वक्त SBI के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 2500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। 

20,910 रुपये सस्ते में सैमसंग का 43 इंच वाला क्रिस्टल 4K टीवी

काउंटडाउन डील में आप 43 इंच का सैमसंग क्रिस्टल 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी को 52,900 रुपये की बजाय 31,990 रुपये में खरीद सकते हैं। सेल में आपको बैंक ऑफर के तहत कई और डिस्काउंट्स भी मिल सकते हैं। टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ दमदार साउंड के लिए डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ 20 वॉट का ऑडियो आउटपुट मिलेगा। 

फ्लिपकार्ट सेल की टॉप डील

Blaupunkt फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग्स डे सेल में अपने स्मार्ट टीवी पर कई शानदार डील देने वाला है। सेल में 32 इंच वाले साइबर साउंड मॉडल टीवी को आप 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं। यह टीवी 40 वॉट के साउंड आउटपुट के साथ आता है। इसी तरह सेल में Blaupunkt के 42 इंच वाले फुल एचडी टीवी को आप डिस्काउंट के बाद 18,999 रुपये में खरीद सकेंगे।    

20 हजार रुपये सस्ते में मिलेगा 50 इंच का शाओमी का अल्ट्रा एचडी 4K टीवी

शाओमी का यह टीवी फ्लिपकार्ट पर 20 हजार रुपये की छूट के बाद 39,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। सेल में HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 3 हजार रुपये का अडिशनल डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा अगर आप इस टीवी को एक्सचेंज में खरीदते हैं, तो आपको 11 हजार रुपये तक का और फायदा हो सकता है। 

(Photo: digitalbyte)

यह भी पढ़ें: 18 लाख से ज्यादा WhatsApp अकाउंट पर लगा बैन, गलत काम के लिए करते थे प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल



Source link