Amarinder Singh: भगवंत मान पर अमरिंदर बोले- ‘पंजाब को कॉमेडी नहीं चाहिए’ चन्नी और सिद्धू को बताया ‘निकम्मा’

70
Amarinder Singh: भगवंत मान पर अमरिंदर बोले- ‘पंजाब को कॉमेडी नहीं चाहिए’ चन्नी और सिद्धू को बताया ‘निकम्मा’


Amarinder Singh: भगवंत मान पर अमरिंदर बोले- ‘पंजाब को कॉमेडी नहीं चाहिए’ चन्नी और सिद्धू को बताया ‘निकम्मा’

हाइलाइट्स

  • पंजाब चुनाव में इस बार पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी नई पार्टी के साथ मैदान में
  • कैप्टन इन दिनों खुलकर नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं
  • आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान को अमरिंदर सिंह नेकॉमेडियन बताया

चंडीगढ़
पंजाब चुनाव में इस बार पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी नई पार्टी के साथ मैदान पर होंगे। उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने बीजेपी के साथ हाथ मिलाया है। कैप्टन इन दिनों खुलकर नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। कैप्टन ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू दोनों को निकम्मा कहा। वहीं आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान को उन्होंने कॉमेडियन बताया।

एक टीवी न्यूज चैनल से बातचीत में अमरिंदर सिंह ने AAP के सीएम फेस पर कहा, ‘भगवंत मान कॉमेडियन हैं। पंजाब को कॉमेडियन की जरूरत नहीं है। पंजाब को गंभीरता की जरूरत है। आज पंजाब में 600 किमी की सीमा पाकिस्तान से जुड़ी हुई है। इसकी रक्षा कोई कॉमेडियन नहीं कर सकता। आर्मी, मिलिट्री कर सकती है।’

‘सिद्धू और चन्नी सीएम बनने लायक नहीं’
वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस में चन्नी और सिद्धू के बीच सीएम चेहरे को लेकर चल रही खींचतान पर भी कैप्टन ने अपनी राय दी। कैप्टन ने दोनों को निकम्मा कहा। इंटरव्यू में अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘सिद्धू और चन्नी दोनों रद्दी हैं, निकम्मे हैं। सिद्धू अस्थिर आदमी है, उसके पास सोचने की शक्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों में कोई भी पंजाब का मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं है।’

अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘सिद्धू को मैं कहता हूं कि वह जाकर बाजवा (पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी) और इमरान खान झप्पी डाले। वह समझता है कि हिंदुस्तान के लोग इसे पसंद करेंगे। जबसे मैंने सीएम पद संभाला था 2017 में तबसे लेकर मेरे इस्तीफा देने तक पंजाब के 83 जवान शहीद हुए हैं।’

‘मैंने अपने घोषणापत्र के 92 वादे पूरे किए थे’
सिद्धू को लेकर अमरिंदर सिंह ने आगे कहा, ‘उसे लगता है कि उसके ऐसा करने से देश में शांति आएगी। अगर वह दोनों देशों के बीच शांति ले आए तो मैं उसकी तारीफ करूंगा।’ खुद को चन्नी से बेहतर बताते हुए कैप्टन अमरिंदर ने कहा, मेरे मेनिफेस्टो में 500 पॉइंट्स थे। मैंने 92 पॉइंट्स तक पूरा किया था। यह इंडिया का रेकॉर्ड है। इससे पहले चंद्रबाबू नायडू ने अपने घोषणापत्र के 83 पॉइंट्स किए थे। चन्नी और सिद्धू अमरिंदर से अच्छे हैं क्या?’

अमरिंदर सिंह



Source link