Alwar News: बदमाशों को पहले पकड़ा फिर 50 लाख रुपए लेकर छोड़ा, अलवर के कोतवाली SHO और हेड कांस्टेबल निलंबित h3>
अलवरपुलिस निरीक्षक महेश शर्मा और हैड कांस्टेबल जान मोहम्मद निलंबितSp तेजस्वनी गौतम ने आईजी के आदेश के बाद किया निलंबितक्रेटा गाड़ी में 2 बदमाशों से 50 लाख रूपये लेकर बदमाशों को छोड़ा और नकदी को किया खुर्द बुर्द10 जुलाई को कोतवाली थाना पुलिस ने क्रेटा गाड़ी से बरामद किये थे 50 लाख रूपयेपुलिस की छवि खराब करने के चलते उच्च स्तरीय जाँच हुई आरम्भकोतवाली थानाधिकारी के पद पर पोस्टेड था महेश शर्माAsp पुलिस मुख्यालय सतीश कुमार को मामले की जाँच सौपी
#Rajasthanअलवर पुलिस के निरीक्षक महेश शर्मा और हैड कांस्टेबल जान मोहम्मद निलंबित। @AlwarPolice Sp तेजस्वनी गौतम ने आईजी के आदेश के बाद किया निलंबित। क्रेटा गाड़ी में 2 बदमाशों से 50 लाख रुपये लेकर बदमाशों को छोड़ने और नकदी को खुर्द बुर्द करने का आरोप। #NBTRajasthan
अलवर: राजस्थान की अलवर पुलिस (alwar police) अपराधियों के साथ मिलीभगत कर लाखों रुपये वसूल रही है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को उजागर हुआ है। शहर के कोतवाली थाने के थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक महेश शर्मा (sho mahesh sharma) और हैड कांस्टेबल जान मोहम्मद को इस मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। इन पर आरोप है कि बदमाशों को पकड़ने के बाद उनकी गाड़ी से 50 लाख जप्त करने के बजाय बंदर बांट कर खुर्द खुर्द कर दिया। मामले की शिकायत के बाद एसपी तेजस्वनी गौतम ने निलंबित कर दिया। दोनों ने एक क्रेटा गाड़ी में 2 बदमाशों से 50 लाख रुपये जब्त किए। इसके बाद बदमाशों को छोड़ दिया और नकदी को खुर्द बुर्द कर दिया। इन आरोपों के बाद एसएचओ महेश शर्मा और हेड कॉन्स्टेबल जान मोहम्मद को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।।
यह मामला 10 जुलाई का है। यहां कोतवाली थाना पुलिस ने एक क्रेटा गाड़ी से 50 लाख रुपये बरामद किये थे। लेकिन पुलिस ने रिकॉर्ड में न तो रुपए दर्ज किए गए। न ही बदमाशों को थाने लाने की फर्द रिपोर्ट बनाई गई। और मामले को दबा लिया गया। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुुलिस की छवि खराब करने के आरोप में उच्च स्तरीय जांच शुरू हुई। पैरों में प्लास्टर, 7 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा, फिल्मी स्टाइल में चकमा देकर लखनऊ ट्रामा सेंटर से भागे ईरानी गैंग के बदमाश Asp पुलिस मुख्यालय सतीश कुमार को मामले की जांच सौंपी अलवर शहर कोतवाली थानाधिकारी के पद पर सीआई महेश शर्मा पोस्टेड था। यहीं पर 10 जुलाई को क्रेटा गाड़ी में आए दो बदमाशों को पकड़ा गया था। लेकिन 50 लाख रुपए लेकर बदमाशों को छोड़ दिया गया। उसके बाद नकदी को खुर्द बुर्द कर दिया। इस मामले की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को मिली। इसके बाद प्राथमिक की जांच पड़ताल के आधार पर आईजी उमेश दत्ता ने जांच करवाई गई। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बदमाशों से मिलीभगत की शिकायत पर आरोपियों को निलंबित कर दिया है। इस मामले में के अन्य अधिकारियों और पत्रकारों के भी शामिल होने की सूचना मिल रही है। इस पर मामले की जांच पुलिस मुख्यालय स्थित एडिशनल एसपी सतीश कुमार को दी गई है।
Udaipur Video: उदयपुर में पुलिस की ज्यादती, लगा थाने में थर्ड डिग्री देने का आरोप
अगला लेखभाजपा विधायक की टोल पर दादागिरी का Video Viral, ड्राइवर ने जड़ा थप्पड़
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : alwar kotwali inspector mahesh sharma suspended over absconded the miscreants with rs 50 lakh Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews