Alwar News : डॉक्टर को मारा थप्पड़ और फाड़ दिए कपडे, अस्पताल में हुए हंगामे के पीछे जाने क्या है वजह

9
Alwar News : डॉक्टर को मारा थप्पड़ और फाड़ दिए कपडे, अस्पताल में हुए हंगामे के पीछे जाने क्या है वजह

Alwar News : डॉक्टर को मारा थप्पड़ और फाड़ दिए कपडे, अस्पताल में हुए हंगामे के पीछे जाने क्या है वजह

अलवर : बहरोड जिला अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट के बाद डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की मांग है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश में जुटे हुए हैं। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।

दरअसल यह पूरा मामला बहरोड़ के राजकीय विशंभर दयाल जिला अस्पताल का है। जहां पर सोमवार सुबह कस्बे के युवक को हार्ट अटैक का दौरा पड़ने के बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन मृतक के परिजन मरीज को भर्ती करने की जिद करने लगे । डॉक्टर के मना करने के बाद मृतक के परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर नवीन दहिया के साथ मारपीट कर दी। बीच-बचाव करने आए अस्पताल स्टाफ के साथ भी परिजनों ने मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। मामले कि सूचना लगते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई।

डॉक्टर नवीन से परिजनों ने की मारपीट

डॉक्टर नवीन दहिया ने बताया कि वह नाइट ड्यूटी पर था । सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे एक मरीज को परिजन अस्पताल में लेकर आए जहां पर उसको चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। उसके बाद परिजनों को बताया कि उसकी मौत हो चुकी है और उसको पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाएगा। लेकिन परिजनों ने कहा कि मरीज अभी जिंदा है इसलिए इसको भर्ती किया जाये। इस बीच मृतक के परिजनों ने डॉक्टर नवीन को जोर से थप्पड़ मार दिया और उनके साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने आए स्टाफ के भी परजनों ने कपड़े फाड़ दिए।
Alwar News: अलवर में दो नाबालिग बहनों से गैंगरेप, दोनों हुई गर्भवती तो हुआ खुलासा, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

अस्पताल में पुलिस के जवान तैनात किए

मौके पर पहुंची पुलिस और तहसीलदार डॉक्टरों से वार्ता कर रहे हैं। प्रशासन और पुलिस अधिकारियो नें जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। डॉक्टरों का कहना हैं कि बहरोड़ में एक सप्ताह में यह तीसरी-चौथी घटना है । हमारे साथ आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है। अगर हम रोजाना पिटते रहेंगे तो काम कैसे करेंगे । साथ ही जिला अस्पताल में सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात करने की बात कही गई है।

भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का गहलोत सरकार पर बड़ा हमला, कहा- अंधकार में है भविष्य

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News