Alwar News: चलते कंटेनर से चुराए 1 करोड़ रुपये कीमत के 227 5जी मोबाइल, अलवर पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को पकड़ा

130
Alwar News: चलते कंटेनर से चुराए 1 करोड़ रुपये कीमत के 227 5जी मोबाइल, अलवर पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को पकड़ा

Alwar News: चलते कंटेनर से चुराए 1 करोड़ रुपये कीमत के 227 5जी मोबाइल, अलवर पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को पकड़ा

अलवर: राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के 227 नए एंड्राइड मोबाइल फोन, तीन देसी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। ये सभी मोबाइल चोरी के हैं और लेटेस्ट 5जी मॉडल हैं।

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया की बदमाश जयपुर-मुंबई हाईवे पर चलते हुए कंटेनर से उन्होंने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर मोबाइल चोरी किए थे। इन मोबाइलों की बाजार में कीमत करीब एक करोड़ के आसपास है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है। इन बदमाशों से कई बड़ी घटनाओं के खुलासे होने की उम्मीद है।
बावरिया गैंग से रहे सावधान, आधी रात छोटी कार से मारते हैं टक्कर, फिर लग्जरी ले उड़ते हैं…
मालाखेड़ा थाना पुलिस को बदमाशों के आने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने हल्दीना चौराहे पर देर रात वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की। इसी बीच अलवर की तरफ से पुलिस को एक गाड़ी आती हुई नजर आई। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर गाड़ी को रोकने का इशारा किया। लेकिन कार चालक गाड़ी को बैक करके वापस ले जाने लगा। इसी बीच पुलिस ने गाड़ी को घेर लिया। पुलिस ने कार में बैठे सभी लोगों को बाहर आने के लिए कहा। गाड़ी में 3 लोग बैठे हुए थे। उनकी तलाशी में पुलिस को 3 कट्‌टे, 12 जिंदा कारतूस मिले।
Sikar News : कार के टक्कर मार पिस्तौल की नोंक पर लूटा था पत्रकार को, अब धरे गए आरोपी
पुलिस ने साजिद उर्फ काला निवासी डूडोली जिला नूह मेवात हरियाणा, अनीश उम्र 32 साल निवासी मानपुर सड़वा शबनम कॉलोनी बाईपास रोड जयपुर और जब्बार उम्र 28 साल निवासी सड़वा बाईपास रोड जयपुर को गिरफ्तार किया। कार की चेकिंग के दौरान उसकी डिग्गी से पुलिस को 227 विभिन्न कंपनियों के 5G मोबाइल बरामद हुए। इनकी कीमत करीब एक करोड़ के आसपास है पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि इन लोगों ने यह मोबाइल फोन जयपुर मुंबई हाईवे पर चलते हुए एक कंटेनर से लूटे थे। इस घटना के दौरान उनके तीन अन्य साथी मोहम्मद, आसीफ और अब्बास थे।
वैलेंटाइन डे पर पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल!, फंस गया ‘नकल’ गिरोह का सरगना
पुलिस बदमाशों का पुराना रिकॉर्ड तलाश रही है। इसके अलावा इनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार करने की योजना तैयार की गई है। पुलिस ने कहा कि उनसे पूछताछ में कई अन्य बड़ी घटनाओं के खुलासे हो सकते हैं। इन मोबाइलों को बदमाश किन लोगों को बेचने वाले थे। उसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि तीनों ही बदमाश बड़े ही शातिर हैं। कम समय में जल्दी पैसे कमाने के लालच में यह लोग घटनाओं को अंजाम देते हैं। पहले भी यह लोग कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। सभी कम उम्र के युवा है।

Rajasthan News: ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार अफसर का बेशर्म बयान

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News