Alia Bhatt की मेहंदी पर चर्चा में Kareena Kapoor का अनोखा लहंगा और Karisma Kapoor के पैरों की मेहंदी, जानें क्या है खास

197
Alia Bhatt की मेहंदी पर चर्चा में Kareena Kapoor का अनोखा लहंगा और Karisma Kapoor के पैरों की मेहंदी, जानें क्या है खास


Alia Bhatt की मेहंदी पर चर्चा में Kareena Kapoor का अनोखा लहंगा और Karisma Kapoor के पैरों की मेहंदी, जानें क्या है खास

14 अप्रैल को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी है। कपूर फैमिली की यह आखिरी शादी है, जिसे यादगार बनाने के लिए घरवालों ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। रणबीर और आलिया की 13 अप्रैल को मेहंदी (Ranbir Kapoor Alia Bhatt mehendi) सेरिमनी हुई और उससे भी बेहद स्पेशल अंदाज में प्लान किया गया। आलिया (Alia Bhatt mehndi design) के हाथों में बहुत ही खास मेहंदी लगी, जिसका 8 नंबर से कनेक्शन बताया जा रहा है। 8 नंबर रणबीर कपूर का लकी नंबर है। मेहंदी के फंक्शन में कपूर और भट्ट परिवार के लोग सज-धज कर रणबीर के ‘वास्तु’ अपार्टमेंट पहुंचे।

करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) से लेकर करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), रणबीर की बहन रिद्धिमा (Riddhima Kapoor Sahani) समेत आलिया की बहनें-पूजा (Pooja Bhatt) और शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) ट्रडिशनल आउटफिट्स में बेहद गजब ढा रही थीं। आलिया-रणबीर की मेहंदी (Ranbir Alia Mehndi Ceremony) में काफी मेहमान थे, लेकिन नजरें होने वाली ननद करीना कपूर और करिश्मा कपूर पर टिकी हुई थीं।

पढ़ें:Ranbir-Alia Wedding: आज दिन में 2 बजे सात फेरे लेंगे रणबीर-आलिया भट्ट, मेहंदी पर इमोशनल नीतू कपूर की आंखों से छलके आंसू

करीना कपूर- ये मेरा लहंगा, बड़ा है महंगा
जहां करीना कपूर (Kareena Kapoor lehenga at Alia’s mehendi) के लहंगे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वहीं करिश्मा (Karisma Kapoor mehendi) के पैरों पर लगी खूबसूरत मेहंदी की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। अपनी स्टाइल और कपड़ों से हमेशा सबको इम्प्रैस करने वालीं करीना ने मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) का डबल शेड वाला सिल्वर लहंगा पहना था। इस लहंगे में करीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन जब इसकी कीमत जानेंगे तो होश उड़ जाएंगे। मनीष मल्होत्रा की ऑफिशल वेबसाइट पर करीना द्वारा पहने गए लहंगे की कीमत 5 लाख 75 हजार रुपये है।


Exclusive: मेहंदी पर खूब हुआ धमाल, अब आलिया-रणबीर का परिवार करेगा कुल देवता की पूजा
करिश्मा की यूनीक मेहंदी पर टिकीं नजरें
करिश्मा भी कम गजब नहीं ढा रही थीं। पर उनकी ड्रेस से ज्यादा मेहंदी पर सबका ध्यान अटक गया। करिश्मा ने आलिया और रणबीर की मेहंदी में अपने पैरों पर मेंहदी से बेहद प्यारा डिजाइन बनवाया था। करिश्मा ने जो अनारकली पहना, उसकी कीमत 65 हजार रुपये बताई जा रही है।

karisma kapoor mehendi

पढ़ें: नीतू कपूर ने रणबीर-आलिया की मेहंदी सेरिमनी के बाद शेयर किया बेहद प्यारा वीडियो, दिल खोल बरसाया प्यार

मेहंदी में करीना-करिश्मा का डांस, इन गानों पर मची धूम
करिश्मा ने इसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और लिखा-I Love Mehndi…वहीं आलिया और रणबीर की मेहंदी की तस्वीरें अभी तक सामने नहीं आई हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी यह रस्म खूब धमाकेदार रही। बताया जा रहा है कि मेहंदी में सभी मेहमानों ने ‘तैनू लेके जावंगा’, ‘ढोलीदा’, ‘क्यूटी पाय’ और ‘मेहंदी है रचने वाली’ जैसे गानों पर खूब डांस किया। मेहंदी के लिए सभी घरवालों ने काफी दिन से तैयारी कर रखी थी। करीना कपूर से लेकर करिश्मा, रिद्धिमा, आलिया और रणबीर ने इन गानों पर डांस किया।



इमोशनल हुईं नीतू कपूर
वहीं रणबीर की मॉम और आलिया की होने वाली सास नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भावुक हो गईं। 13 अप्रैल को जिस दिन रणबीर-आलिया की मेहंदी थी, उसी दिन करीब 42 साल पहले ऋषि कपूर और नीतू कपूर की सगाई हुई थी। अब 14 अप्रैल को शादी है। आलिया और रणबीर दिन में 2 बजे सात फेरे लेंगे। परिवार वाले और मेहमान ‘वास्तु’ पहुंच चुके हैं।





Source link