Ali Merchant हुए Lock Upp से बाहर, जानिए किन वजहों से Kangana Ranaut ने किया एविक्ट

152
Ali Merchant हुए Lock Upp से बाहर, जानिए किन वजहों से Kangana Ranaut ने किया एविक्ट


Ali Merchant हुए Lock Upp से बाहर, जानिए किन वजहों से Kangana Ranaut ने किया एविक्ट

लॉक अप (Lock Upp) के जजमेंट डे (Judgement Day) एपिसोड में कई सारी मस्ती हुई, तो कई खुलासे हुए हैं। कंगना रनौत (Kangana Ranaut), मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और सायशा शिंदे (Saisha Shinde) ने जहां यौन शोषण के बारे में चौंकाने वाली बातें बताईं। वहीं अजमा फल्लाह (Azma Fallah) को कंगना ने प्रिंस नरूला (Prince Narula) से साथ डांस करने का मौका दिया। इन सब हंसी-मजाक के बीच नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट का भी फैसला हुआ। जहां सब सुरक्षित हो गए वहीं, पूनम पांडे और अली मर्चेंट (Ali Merchant) बॉटम 2 में रह गए। हालांकि कई कंटेस्टेंट्स ने पूनम (Poonam Pandey) को सपोर्ट किया बिना ये जाने कि वह आगे शो में सर्वाइव कर भी पाएंगी या नहीं। और तो और कंगना रनौत ने भी अली के बजाय पूनम को ही चुना क्योंकि उन्होंने शो में अहम योगदान दिया है।

कंगना ने पूनम को बताया कि लोगों को ऐसा लगता है कि उनका समय अब खत्म हो गया लेकिन उन्हें लगता है कि पूनम ने कई बार इंटरनेट ब्रेकिंग मोमेंट्स दिए हैं, जिस वजह से वह शो में रहना डिजर्व करती हैं। हालांकि वह पूनम से भी पूछती हैं कि वह शो में रहना चाहती हैं या फिर यहां से जाना चाहती हैं। तब पूनम रुकने की इच्छा जाहिर करती हैं और खुद को एक बार साबित करने के लिए कहती हैं।

कंगना रनौत ने जताई पूनम पांडे से इच्छा
कंगना आगे कहती हैं, ‘मैं तुमसे यही उम्मीद करती हूं। मैं जानती थी कि तुम अपनी फिजिकल चैलेंजेस के सामने नहीं झुकोगी। तुम योगा की शिक्षा ले सकती हो। आप शो में जो कंटेंट देती हैं, वह मुझे अच्छा लगता है। उसी आधार पर सायशा, करणवीर, मुनव्वर जैसे लोगों को दूसरा मौका दिया गया है। लेकिन आपको आने वाले दिनों में एक्टिवली पार्टिसिपेट करना होगा। उन सभी को साबित करना होगा कि आपका समय अभी खत्म नहीं हुआ है।’


कंगना ने अली को दी ये वजह और किया बाहर
कंगना ने आगे अली से भी बात की। उनसे पूछा कि क्या वह इस बात से सहमत हैं कि उन्होंने शो को ज्यादा कुछ नहीं दिया है। साथ ही उनके फ्रेंडली और गेम में शामिल न होने का मजाक उड़ाती हैं। इन सब पर अली सहमत होते हैं और कहेत हैं, ‘मैं अच्छा गधा हूं। बुरा गधा नहीं हूं।’ इस पर कंगना हंसने लगती हैं। वह कहती हैं अली सही कर रहे हैं। ‘जब तुमने शो जॉइन किया था मुझे लगा था कि तुम एक हफ्ते में चले जाओगे लेकिन तुमने सबको गलत साबित कर दिया। तुम गेम में बहुत आगे आए। लेकिन अगर मुझे आपको और पूनम के बीच किसी एक को चुनना होगा, तो मैं तुम्हें बाहर करूंगी।’ जाने के से पहल अली सबको अपनी जर्नी पर एक रैप सुनाते हैं और जेल से बाहर निकल जाते हैं।





Source link