Akshay Kumar ने किया फिल्म ‘Tadap’ की रिलीज डेट का ऐलान, शेयर किया पोस्टर

232
Akshay Kumar ने किया फिल्म ‘Tadap’ की रिलीज डेट का ऐलान, शेयर किया पोस्टर


नई दिल्ली: एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और एक्ट्रेस अहान शेट्टी (Ahan Shetty) अपनी आगामी फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) को सितंबर 24 को सिनेमाघरों में रिलीज करने को तैयार हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस फिल्म का पोस्टर और रिलीज डेट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. देखिए ये ट्वीट… 

दोनों स्टार्स ने भी शेयर किया पोस्टर

तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और एक्ट्रेस अहान शेट्टी (Ahan Shetty) ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें अहान तारा को गले लगाते दिखाई दे रहे हैं. 

तारा ने दिया ये कैप्शन

तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने पोस्टर को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘यह प्यार की तड़प, अब अंजाम तक ले जाएगी. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म तड़प-एन इंक्रेडिबल लव स्टोरी के मैजिक का एक्सपीरिएंस लें. फिल्म 24 सिंतबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.’ अहान ने वही पोस्टर साझा किया और डेब्यू के लिए मिलन लुथरिया को धन्यवाद दिया.

इसे भी पढ़ें: Dhamaka Teaser Out: इस फिल्म में किस रोल में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन? देखिए VIDEO

 

इस फिल्म का है रीमेक 

बता दें कि फिल्म ‘तड़प’ साल 2018 में आई तेलुगू हिट ‘आरएक्स 100’ का ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है.

इसे भी पढ़ें: Sara Ali Khan ने यूं बजाया तबला, क्या आपने देखीं जयपुर वाली PHOTOS

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link