Akhilesh Yogi: भाजपा सरकार में CM योगी को मिला 200 करोड़ का मुआवजा! अखिलेश यादव ने ये क्या कह दिया, जानिए क्या है मामला h3>
अभय सिंह राठौर, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा (Uttar pradesh bjp government) की सरकार दोबारा आने के बाद अवैध निर्माण पर लगातार सीएम योगी का बुल्डोजर (Yogi Adityanath Bulldozer) चल रहा है। इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा असली माफियाओं पर ये सरकार कभी बुलडोजर नहीं चलाएगी। साथ ही कहा जाति-धर्म देखकर बुलडोजर चल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती (BSP Mayawati) को मैं प्रधानमंत्री देखना चाहता था। अगर गठबंधन (सपा-बसपा) बना रहता, तो बहुजन समाज के लोग भी देखते की देश का प्रधानमंत्री कौन बनता। अखिलेश ने गोरखपुर में 200 करोड़ मुआवजा दिए जाने का भी जिक्र किया और इससे सीएम योगी को जोड़ते हुए सवाल खड़े किए।
अखिलेश यादव गुरुवार को रोजा इफ्तार पार्टी में गोसाईगंज पहुंचे। यहां उन्होंने ने पूछा, उत्तर प्रदेश में माफिया कौन है टॉप 10 के नाम बता दीजिए, अगर उनमें से 8 भाजपा के न निकले तो बताइए। साथ ही उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी का घर मकान तोड़ोगे तो मुआवजा उठाएंगे। अखिलेश यादव ने सीएम योगी के गृहजन पद से जुड़े एक मामले का जिक्र करते हुए कहा कि गोरखपुर में 700 मीटर में दुकानों को तोड़ा गया और उसका मुआवजा लिया गया। उन्होंने कहा 100-150 करोड़ नहीं बल्कि 200 करोड़ के लगभग मुआवजा उठाया गया है। अखिलेश ने कहा, अगर सरकार मुख्यमंत्री को मुआवजा दे सकती है, तो गरीबों का बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है उन्हें मुआवजा क्यों नहीं मिल सकता।
सपा के लोगों पर बुलडोजर की कार्रवाई
बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सपा मुखिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा देवरिया में इसलिये तोड़ दिया गया क्योंकि वो लोग समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोग थे। उन्होंने कहा लखनऊ में कितने तालाब कब्जा हो गए। उन्होंने पूछा कि उन तालाबों को कब्जा मुक्त कराने के लिए कब बुल्डोजर चलेगा। वहीं अखिलेश में लाउडस्पीकर मामले पर कहा कमाल तो तब होता जब आप ये सूची जारी कर देते की हमने इतनी नौकरी और इतने रोजगार दे दिए। अखिलेश ने कहा लाउडस्पीकर हटाना कौन सा कमाल है।
मायावती के बयान पर अखिलेश का जवाब
अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती के सीएम-पीएम बनने की ख्वाहिश से जुड़े बयान पर कहा कि मैं भी यह चाहता था। अखिलेश ने कहा पिछली बार समझौता भी इसी बात के लिए था। ये समझौता (सपा-बसपा गठबंधन) बना रहता तो शायद आने वाले समय में इस देश के बहुजन समाज और बसपा से जुड़े लोग देखते की देश का प्रधानमंत्री कौन बनता।
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
सपा के लोगों पर बुलडोजर की कार्रवाई
बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सपा मुखिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा देवरिया में इसलिये तोड़ दिया गया क्योंकि वो लोग समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोग थे। उन्होंने कहा लखनऊ में कितने तालाब कब्जा हो गए। उन्होंने पूछा कि उन तालाबों को कब्जा मुक्त कराने के लिए कब बुल्डोजर चलेगा। वहीं अखिलेश में लाउडस्पीकर मामले पर कहा कमाल तो तब होता जब आप ये सूची जारी कर देते की हमने इतनी नौकरी और इतने रोजगार दे दिए। अखिलेश ने कहा लाउडस्पीकर हटाना कौन सा कमाल है।
मायावती के बयान पर अखिलेश का जवाब
अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती के सीएम-पीएम बनने की ख्वाहिश से जुड़े बयान पर कहा कि मैं भी यह चाहता था। अखिलेश ने कहा पिछली बार समझौता भी इसी बात के लिए था। ये समझौता (सपा-बसपा गठबंधन) बना रहता तो शायद आने वाले समय में इस देश के बहुजन समाज और बसपा से जुड़े लोग देखते की देश का प्रधानमंत्री कौन बनता।
News