भारतीय इतिहास में हिंदूकाल का अकबर किसे कहा जाता है ? ( Who is called Akbar of Hindu period in Indian history? )
भारतीय इतिहास को अच्छे से समझने के लिए हम इतिहास को कई तरह से विभाजित करते हैं. कुछ विद्वान भारत के इतिहास को प्राचीन भारत , मध्यकालीन भारत और आधुनिक भारत के तौर पर भारत का इतिहास विभाजित करते है. इसके साथ ही कुछ इतिहासकारों ने भारत के इतिहास को हिंदू शासक , मुस्लिम शासक तथा ब्रिटिस शासन के अनुसार भी विभाजित किया है.
हालांकि इस तरह के विभाजन को इतिहास में ज्यादा मान्यता नहीं दी जाती है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि हम शासको के धर्म के आधार पर यदि इतिहास का विभाजन करते हैं, तो बाकी पहलू अछूते रह जाते हैं. लेकिन फिर भी एक सवाल सभी के मन में होता है कि भारत के इतिहास में अकबर को महान शासक बताया जाता है. क्या कोई ऐसा हिंदू शासक भी था जिसकी तुलना अकबर से की जा सकती है. इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.
हिंदूकाल का अकबर कौन ?
एक यूरोपीय लेखक ने हर्ष को “हिंदू काल का अकबर ” कहा है. यह थानेऱ्वर के वर्धन वंश का शासक था. इसके पीछे के कारण की बात करें, तो भारतीय इतिहास में गुप्त काल जिसको स्वर्ण काल भी कहा जाता है. गुप्त काल के पतन के बाद भारत में राजनैतिक एकता खत्म हो गई थी. उस समय भारत में कई छोटे छोटे राज्य उभरकर सामने आए. लेकिन एक केंद्रीय शक्ति का पूर्ण रूप से अभाव था. ऐसे समय में हर्ष उस एकता को दोबार से स्थापित करने में सफल रहा. उसने ना सिर्फ संकट से घीरे हुए अपने पैतृक राज्य की रक्षा की बल्कि एक विशाल साम्राज बनाने में भी सफल रहा.
उनके योग्यता तथा फिर से एक बड़ा साम्राज्य खड़ा करने में सफल होने के कारण ही कुछ इतिहासकार हर्ष को उत्तर भारत अंतिम हिंदू सम्राट भी कहते हैं. इसका कारण यह था कि हर्ष के शासन के बाद कोई भी भारतीय शासक उत्तर भारत में इस तरह से साम्राज्य को संगठित नहीं कर पाया तथा इसके बाद दिल्ली सल्तनत के तौर पर मुस्लिम शासको के अधीन ही भारत में फिर से कोई शासक बड़े क्षेत्र पर शासन कर पाए.
यह भी पढ़ें: इस्लाम के अनुसार मुसलमानों के इतिहास में किसे सबसे बहादुर और ताकतवर सेनापति माना गया ?
हालांकि ऐसा भी नहीं कहा जा सकता कि हर्ष के बाद कोई शासक इतना काबिल था ही नहीं या इतने बड़े क्षेत्र पर शासन नही कर पाए. यशोवर्मन ललितादत्य , मिहिर भोज , महेंद्रपाल जैसे अनेंक शासक हुए जिन्होंने हर्ष के बाद शासन किया जिनका साम्राज्य ना तो हर्ष से कम था तथा ना ही वो महानता में कम थे. लेकिन जहां तक हिंदू धर्म के अकबर की बात है, तो वो हर्ष को ही कहा जाता है.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.