AK Vs AK में अक्षय को कास्ट करना चाहते थे विक्रमादित्य मोटवानी, बोले- समझो, ऑफिस से निकाल फेंका! h3>
साल 2020 में रिलीज अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की फिल्म AK vs AK को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की इस फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया था। अनुराग कश्यप इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और डायलॉग राइटर थे। जबकि कहानी अविनाश सम्पत ने लिखी थी। यह फिल्म न सिर्फ कहानी के स्तर पर लीक से हटकर थी, जबकि फिल्मेकिंग का अंदाज भी जुदा था, जिसकी खूब तारीफ हुई। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में शुमार हुई। लेकिन अब विक्रमादित्य मोटवानी से इसकी मेकिंग से जुड़ा जबरदस्त खुलासा किया है। मोटवानी ने बताया है कि वह इस फिल्म में पहले आमिर खान और अक्षय कुमार को लीड रोल में कास्ट करना चाहते थे। लेकिन जब उन्होंने अक्षय से संपर्क किया तो उनके दफ्तर से उन्हें बाहर निकाल दिया गया।
AK vs AK एक ब्लैक कॉमेडी के साथ-साथ दो लोगों की साइकोलॉजिकल लड़ाई पर आधारित थी। इस फिल्म में Anil Kapoor और Anurag Kashyap एक-दूसरे के साथ झगड़ते हुए दिखाई दिए थे। फिल्म में अनिल कपूर अपने असली जिंदगी के किरदार में थे और उनकी बेटी सोनम कपूर की किडनैपिंग हो जाता है। फिल्म में सोनम के साथ ही अनिल के भाई बोनी कपूर और उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर ने भी फिल्म में कैमियो किया था।
विक्रमादित्य मोटवानी
आमिर के लिए ही लिखी थी फिल्म की कहानी
अब ‘मिड-डे’ को दिए इंटरव्यू में Vikramaditya Motwane ने खुलासा किया है कि अनिल कपूर और अनुराग कश्यप इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। वह कहते हैं, ‘राइटर अविनाश संपत अब मेरे एक अच्छे दोस्त बन गए हैं। उन्होंने जब हमें स्क्रिप्ट भेजी, तो उन्होंने यह कहानी आमिर खान के लिए लिखी था। मुझे यकीन था कि आमिर कभी ऐसी फिल्म में काम नहीं नहीं करेंगे, इसलिए हमने इस ओर कोई कोशिश भी नहीं की।’
फिल्म में अनुराग कश्यप और अनिल कपूर
‘समझिए अक्षय ने करीब-करीब ऑफिस से बाहर निकाल फेंका’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमने अक्षय कुमार से जरूर संपर्क किया था और यह एक बहुत ही दिलचस्प मुलाकात थी। मेरा मतलब है कि उन्होंने सीधे तौर पर यह नहीं कहा कि मेरे ऑफिस से बाहर निकलो, लेकिन वह इसके बहुत करीब थे! इसके बाद कुछ समय के लिए मैं इस फिल्म को शाहिद कपूर के साथ बनाने की भी सोच रहा था। लेकिन फिर ऐसा नहीं हुआ। हमारी फिल्म में AK बदलते रहे। फिल्म में डायरेक्टर AK, यानी अनुराग कश्यप, ही एकमात्र से जो शुरू से जुड़े हुए थे। वह एक शानदार एक्टर हैं।’
मोटवानी की ‘जुबली’ वेब सीरीज की हो रही है खूब चर्चा
विक्रमादित्य मोटवानी इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज ‘जुबली’ को लेकर चर्चा में हैं। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। यह सीरीज आजादी के दौर के भारत में सिनेमा की दुनिया की कहानी। इस शो में प्रोसेनजीत चटर्जी, अपारशक्ति खुराना, सिद्धांत गुप्ता, अदिति राव हैदरी, वामिका गब्बी और राम कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। विक्रमादित्य मोटवानी ने सौमिक सेन के साथ इस पीरियड ड्रामा वेब सीरीज को सह-निर्माण किया है।
AK vs AK एक ब्लैक कॉमेडी के साथ-साथ दो लोगों की साइकोलॉजिकल लड़ाई पर आधारित थी। इस फिल्म में Anil Kapoor और Anurag Kashyap एक-दूसरे के साथ झगड़ते हुए दिखाई दिए थे। फिल्म में अनिल कपूर अपने असली जिंदगी के किरदार में थे और उनकी बेटी सोनम कपूर की किडनैपिंग हो जाता है। फिल्म में सोनम के साथ ही अनिल के भाई बोनी कपूर और उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर ने भी फिल्म में कैमियो किया था।
विक्रमादित्य मोटवानी
आमिर के लिए ही लिखी थी फिल्म की कहानी
अब ‘मिड-डे’ को दिए इंटरव्यू में Vikramaditya Motwane ने खुलासा किया है कि अनिल कपूर और अनुराग कश्यप इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। वह कहते हैं, ‘राइटर अविनाश संपत अब मेरे एक अच्छे दोस्त बन गए हैं। उन्होंने जब हमें स्क्रिप्ट भेजी, तो उन्होंने यह कहानी आमिर खान के लिए लिखी था। मुझे यकीन था कि आमिर कभी ऐसी फिल्म में काम नहीं नहीं करेंगे, इसलिए हमने इस ओर कोई कोशिश भी नहीं की।’
फिल्म में अनुराग कश्यप और अनिल कपूर
‘समझिए अक्षय ने करीब-करीब ऑफिस से बाहर निकाल फेंका’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमने अक्षय कुमार से जरूर संपर्क किया था और यह एक बहुत ही दिलचस्प मुलाकात थी। मेरा मतलब है कि उन्होंने सीधे तौर पर यह नहीं कहा कि मेरे ऑफिस से बाहर निकलो, लेकिन वह इसके बहुत करीब थे! इसके बाद कुछ समय के लिए मैं इस फिल्म को शाहिद कपूर के साथ बनाने की भी सोच रहा था। लेकिन फिर ऐसा नहीं हुआ। हमारी फिल्म में AK बदलते रहे। फिल्म में डायरेक्टर AK, यानी अनुराग कश्यप, ही एकमात्र से जो शुरू से जुड़े हुए थे। वह एक शानदार एक्टर हैं।’
मोटवानी की ‘जुबली’ वेब सीरीज की हो रही है खूब चर्चा
विक्रमादित्य मोटवानी इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज ‘जुबली’ को लेकर चर्चा में हैं। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। यह सीरीज आजादी के दौर के भारत में सिनेमा की दुनिया की कहानी। इस शो में प्रोसेनजीत चटर्जी, अपारशक्ति खुराना, सिद्धांत गुप्ता, अदिति राव हैदरी, वामिका गब्बी और राम कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। विक्रमादित्य मोटवानी ने सौमिक सेन के साथ इस पीरियड ड्रामा वेब सीरीज को सह-निर्माण किया है।