Ajnala Violence: अमृतपाल सिंह का करीबी लवप्रीत तूफानी हुआ रिहा, अजनाला कोर्ट ने दिया था आदेश

16
Ajnala Violence: अमृतपाल सिंह का करीबी लवप्रीत तूफानी हुआ रिहा, अजनाला कोर्ट ने दिया था आदेश

Ajnala Violence: अमृतपाल सिंह का करीबी लवप्रीत तूफानी हुआ रिहा, अजनाला कोर्ट ने दिया था आदेश

अमृतसर: पंजाब में वारिस पंजाब दे संगठन के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफानी को आज रिहा कर दिया गया है। अजनाला की एक कोर्ट ने लवप्रीत की रिहाई का आदेश दिया है। गुरुवार को अमृतपाल के हथियारबंद समर्थकों ने अजनाला थाने पर भारी बवाल मचाया था। पुलिस थाने पर कब्जा करते हुए अमृतपाल ने धमकी भरे अंदाज में लवप्रीत को छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था। अमृतसर पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद लवप्रीत को रिहा कर दिया है। बताया जा रहा है कि लवप्रीत की रिहाई के बाद अमृतपाल सिंह और उसके समर्थक अमृतसर के स्वर्ण मंदिर जाएंगे।

गुरुवार को अमृतपाल के समर्थक अमृतसर से करीब 25 किलोमीटर दूर अजनाला थाने पर जुट गए। किसी के हाथ में तलवार थी तो किसी के हाथ में बंदूक। इस दौरान पुलिस पर हमला करते हुए थाने पर कब्जा कर लिया गया था। हिंसा में छह पुलिसकर्मियों को चोट भी आई थी। समर्थक लवप्रीत तूफानी को छोड़ने की मांग पर अड़े थे। अमृतपाल ने इस दौरान कहा था कि हमने इन्हें एक दिन का वक्त दिया था लेकिन चार दिन तक इंतजार किया इसके बाद विरोध का फैसला लिया। इन लोगों को लगता है कि हम कुछ कर नहीं सकते। हमारे साथी को अगर नहीं छोड़ा तो आगे जो होगा उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। अमृतपाल की एसएसपी सतिंदर सिंह के साथ बैठक भी हुई थी।

Amritpal Singh: वैसा ही रूप, वही तेवर… भिंडरावाले के इस ‘वारिस’ के पीछे कौन, जिसके आगे झुक गई पंजाब पुलिस
Operation Blue Star: भिंडरावाले का कमांडर कौन, कितनी मौतें? ऑपरेशन ब्लू स्टार की 5 बातें जो आपको जाननी चाहिए
कौन है अमृतपाल सिंह
अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख है। पंजाबी ऐक्टर और ऐक्टिविस्ट संदीप सिद्धू उर्फ दीप सिद्धू ने इसे बनाया था। 15 फरवरी 2022 को हरियाणा के सोनीपत में एक हादसे में दीप सिद्धू की मौत हो गई थी। इसके बाद अमृतपाल सिंह ने वारिस पंजाब दे की कमान अपने हाथ में ली। 1993 में अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में अमृतपाल का जन्म हुआ था। 4 मार्च 2022 को वारिस पंजाब दे संगठन की ओर से अमृतपाल को नेता घोषित करने का ऐलान हुआ था। 12वीं तक पढ़ाई के बाद वह दुबई चला गया था। जब वह वापस लौटा तो खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले के मोगा स्थित गांव रोडे में 29 सितंबर 2022 को एक कार्यक्रम हुआ। इसके बाद उसने खालिस्तान के समर्थन में भड़काऊ बयान देने भी शुरू कर दिए। मोगा के बुधसिंहवाला गांव में उसने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी देते हुए कहा था कि जो हाल इंदिरा गांधी का हुआ था वही उनका होगा। दीप सिद्धू की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में अमृतपाल ने कहा कि पंजाब का बच्चा-बच्चा खालिस्तान की बात करता है और जिसे जो करना है कर ले।

Punjab: तलवारों के साथ प्रदर्शन, थाने पर किया कब्जा… ‘खालिस्तानी’ अमृतपाल सिंह पर अमृतसर में भारी बवाल
खालिस्तानी आंदोलन कुचला तो फिर इंदिरा गांधी की तरह चुकानी होगी कीमत… अमृतपाल सिंह की धमकी
Bhindranwale Last Pic: ‘बल्‍ब जल रहा था, वो अकेला बैठा था…’, ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार में मौत से पहले भिंडरावाले की उस तस्‍वीर की कहानी
लवप्रीत की गिरफ्तारी पर क्यों विवाद
लवप्रीत सिंह उर्फ तूफानी को अजनाला पुलिस ने किडनैपिंग और मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि इसी महीने बरिंदर सिंह नाम के एक शख्स ने कथित रूप से सोशल मीडिया पर अमृतपाल के खिलाफ टिप्पणी की थी। इसके बाद तूफानी और अमृतपाल के समर्थकों ने कथित रूप से उसे अगवा किया और पिटाई की। पीड़ित की शिकायत पर लवप्रीत और अमृतपाल समेत 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। अमृतपाल ने इस गिरफ्तारी को गलत बताते हुए गुरुवार सुबह 11 बजे अजनाला थाने पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसके बाद विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News