Ajmer News: देसी छोरे पर आया विदेशी मैम का दिल, पुष्कर में हिंदू रीति-रिवाज से लिए 7 फेरे

183
Ajmer News: देसी छोरे पर आया विदेशी मैम का दिल, पुष्कर में हिंदू रीति-रिवाज से लिए 7 फेरे

Ajmer News: देसी छोरे पर आया विदेशी मैम का दिल, पुष्कर में हिंदू रीति-रिवाज से लिए 7 फेरे

Rajasthan News: जर्मनी की रहने वाली मेलिनी और राजस्थान के अजमेर (मसूदा) के रहने वाले सागर गुर्जर की शादी पिछले दो-तीन दिन से सुर्खियों में। देसी दूल्हे और विदेशी दुल्हन की यह शादी पुष्कर में हुई है। 4 साल रिलेशनशिप में रहे के बाद इस जोड़े ने हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की।

 

हाइलाइट्स

  • सात समंदर पार से आकर मेलिनी ने पुष्कर में की सागर से शादी
  • देसी और विदेशी बने विवाह में मेहमान
  • जर्मनी पढ़ने गया था सागर, वहीं मेलिनी से हुआ प्यार
नवीन वैष्णव, अजमेर: कहते हैं कि सच्चा प्यार हो तो सात समंदर की सीमाएं भी उन्हें बांध नहीं पाती। ऐसा ही कुछ देखने को मिला अजमेर की तीर्थ नगरी पुष्कर (pushkar, ajmer) में। जहां जर्मनी की मेलिनी (german lady melanie) ने मूल रूप से मसूदा के रहने वाले सागर गुर्जर (sagar gurjar) से विवाह किया। विवाह में सभी रीति रिवाज निभाए गए और दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लेकर साथ जीने मरने की कसमें भी खाई।

rajasthan latest news photo

पुष्कर में शादी के दौरान सागर ओर मेलिनी।

जर्मनी की रहने वाली मेलिनी ने बताया कि सागर गुर्जर उसे देखते ही पहली बार में पसंद आ गया था इसके बाद वह लगभग 4 साल रिलेशनशिप में रहे और अब उन्होंने शादी कर लिए हिंदू रीति रिवाज से विवाह करके उसे काफी अच्छा महसूस हो रहा है। उसने कहा कि सागर से शादी करने से पहले उसने हिंदी भी सीखी। वह अब टूटी फूटी हिंदी भी बोलने लगी है।
Sikar News: वैलेंटाइन-डे से पहले परवान चढ़ी ये लव स्टोरी, देसी दुल्हे की दुल्हन बनी विदेशी मैम, पढ़ें- प्रेम कहानी
मसूदा निवासी सागर गुर्जर ने कहा कि वह घर वालों से झगड़ा करके पढ़ने के लिए जर्मनी गया था वहां उसने एमबीए किया इसी दौरान एक फंक्शन में मेलिनी से मुलाकात हुई इसके बाद से वह काफी करीब आ गए। उसने मेलिनी के परिवार से भी मुलाकात की सभी खुले विचारों के हैं। उसने मेलिनी के परिजन से अपने माता पिता की वीडियो कॉल पर भी बात कराई। रिलेशनशिप को अब तक 4 साल हो चुके हैं दिसंबर माह में उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह करने की सोची और अब तीर्थ नगरी पुष्कर में सभी रीति-रिवाज के साथ उनका विवाह संपन्न होने जा रहा है । दोनों को बेहद खुशी है।
विदेशी दुल्हन के विवाह में शामिल होने के लिए ग्रामीण परिवेश के कई लोग पहुंचे तो वही जर्मन से भी शादी में शामिल होने के लिए विदेशी यहां आए थे । सभी ने इस शादी का लुत्फ उठाया।

जयपुर में एक लड़की की जान पेड़ पर अटकी, देखें- कैसे रेस्क्यू ऑपरेशन में बची जान

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : german lady melini got married to a man from ajmer rajasthan
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News