Ajmer News: चोरों ने एक साथ 2 मंदिरों को बनाया निशाना, दानपात्र चुराते हुए सीसीटीवी में हुए कैद h3>
Rajasthan News: अजमेर में चोरों ने एक साथ दो मंदिरों को निशाना बनाया। एक मंदिर से दानपात्र चुराते हुए चोर सीसीटीवी में कैद हो गए। दानपात्र से नकदी निकालकर खाली दानपात्र कचरे में फेंक गए। मंदिर संचालक की ओर से अजमेर की क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
हाइलाइट्स
अजमेर में चोरों ने एक साथ दो मंदिरों को बनाया निशाना
दानपात्र चुराते हुए सीसीटीवी में हुए कैद
दानपात्र से नकदी निकाल खाली दानपात्र फेंका कचरे में
मंदिर संचालक ने कराया मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही चोरों की तलाश
दिनेश गहलोत, अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र के दो मंदिरो में चोरी की वारदात सामने आई है। पुष्कर रोड नोसर के बाबा रामदेव मंदिर से दान पात्र ही चुरा ले गए। चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए। पुलिस ने मंदिर प्रबंधकों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राचीन श्री बाबा रामदेव मंदिर, पुष्कर रोड नोसर अजमेर के पुजारी और व्यवस्थापक विष्णु प्रसाद शर्मा ने क्रिश्चयनगंज थाने मे शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मौका मुआयना कर तफ्तीश शुरू कर दी है। पुजारी और व्यवस्थापक विष्णु प्रसाद शर्मा ने रिपोर्ट देकर बताया कि दो लड़के मन्दिर में घुस कर दान पात्र चोरी कर ले गए। यह घटना मंदिर के सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चुराया गया दानपात्र रातीडांग क्षेत्र के कूड़े में मिला है। करौली हिंसा: पथराव और आगजनी में एसएचओ भी घायल, 50 अफसर और 600 जवान तैनात दानपात्र चुराते हुए सीसीटीवी में हुए कैद पुष्कर रोड नौसर घाटी स्थित बाबा रामदेव मंदिर में दानपात्र पुराने वाले चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए। जानकारी देते हुए गीता शर्मा ने बताया मंदिर के पुजारी नवरात्रि की पूजा करने दूसरे मंदिर गए हुए थे। इससे 2 साल पूर्व एक-दो बार दानपात्र चोरी हो चुके हैं। उसके बाद मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस बार चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए। चोर दानपात्र चुराने के बाद खाली दानपात्र को रातीडांग स्थित कूड़े में फेंक कर चले गए। चोरी की सूचना मिलने के बाद क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
अगला लेखAjmer news: धड़ल्ले से चल रहा था गर्भपात का कारोबार, मोटे दामों पर ऐसी दवाईयां बेचने वाला एमआर गिरफ्तार
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : two boys caught on cctv stealing temple donation box in ajmer Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews