Ajmer में लड़की के साथ संदिग्ध हालत में दिखा SP का बेटा, थानेदार ने टोका तो बोला- तेरे जैसे बहुत CI देखें हैं

168
Ajmer में लड़की के साथ संदिग्ध हालत में दिखा SP का बेटा, थानेदार ने टोका तो बोला- तेरे जैसे बहुत CI देखें हैं

Ajmer में लड़की के साथ संदिग्ध हालत में दिखा SP का बेटा, थानेदार ने टोका तो बोला- तेरे जैसे बहुत CI देखें हैं


Ajmer News: राजस्थान पुलिस के जैसलमेर एसपी भंवर सिंह नाथावत के बेटे प्रवीण नाथावत के खिलाफ अजमेर में केस दर्ज हुआ है। प्रवीण पर अजमेर के क्रिश्चियन गंज थानाधिकार के खिलाफ बदसलूकी, मारपीट का आरोप है। प्रवीण को थानेदार करण सिंह खंगारोत ने एक लड़की के साथ कार में संदिग्ध हालात में देखा था। कार में शराब पी जा रही थी।

 

हाइलाइट्स

  • गणतंत्र दिवस की रात थाना प्रभारी खंगारोत से बदसलूकी का मामला
  • जैसलमेर एसपी नाथावत के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज
  • आईजी ने लिया संज्ञान, राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में केस
  • आरोपी युवक को लड़की के साथ कार में शराब संदिग्ध हालत में देखा तो टोका था
अजमेर: राजस्थान पुलिस के एक बड़े अफसर के बेटे की करतूत पर आखिरकार विभाग ने सख्ती दिखाई है। 26 जनवरी को अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाने के थानेदार के साथ बदसलूकी, मारपीट हुई थी। थानेदार का कसूर इतना था कि उसने गश्त के दौरान लड़की के साथ संदिग्ध हालत में आरोपी को देख लिया था। कार में शराब पी जा रही थी। ड्राइ-डे को इस तरह की गतिविधि देख थानेदार ने टोका तो आरोपी भड़क गया। उसने कहा ‘तेरे जैसे CI बहुत देखे हैं’। इसके बाद सीआई की साइकिल को क्षतिग्रस्त कर कार भगा ले गया। आरोपी की पहचान जैसलमेर एसपी भवंरसिंह नाथावत के बेटे प्रवीण नाथावत के रूप में हुई। बड़े अफसर के बेटे पर तीन दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार आईजी ने संज्ञान लिया और रविवार रात आरोपी प्रवीण के खिलाफ अजमेर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

राजकार्य में बाधा पहुंचाने का अराेप लगाया गया

गणतंत्र दिवस की रात थाना प्रभारी खंगारोत से बदसलूकी के इस मामले में अब आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी करण सिंह खंगारोत के साथ बदसलूकी कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में एफआईआर फाइल हुई है। इसकी जांच एएसपी भंवर रणधीर सिंह को सौंपी गई है।
Rajasthan में कांग्रेस के पूर्व MLA ने खोली सरकार की पोल! 45 साल के लोगों को 60 साल वाली Pension Scheme का दे रहे फायदा

थानेदार से उलझा युवक, शराब के नशे में की ये हरकत

पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार गणतंत्र दिवस की रात करण सिंह अपने क्षेत्र में ही साइकिल पर दौरा कर रहे थे। इस दौरान पृथ्वीराज नगर में एक कार को देखा। करण सिंह ने कार के पास जाकर कार में एक युवक एक युवती के साथ था। उस से पूछताछ की तो उसने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया और अभद्रता करने लगा। इस के बाद दोनों में विवाद बढ़ गया। कार में सवार युवक ने सीआई करण सिंह से उलझा और अभद्रता की। करण सिंह की सूचना पर क्रिश्चयनगंज थाने से पुलिस जाब्ता पहुंचा। इसी बीच युवक कार सहित भाग छूटा। मामला सामने आने के बाद आईजी ने संज्ञान लिया और मामला दर्ज करने के आदेश दिए।
Rajasthan Weather: राजस्थान में 24 घंटे में हो गई 30 मिलीमीटर तक बारिश, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

अजमेर पुलिस को एसपी की बेटे की तलाश

रविवार देर रात रात पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला करने, लोक सेवक से मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि एसपी का बेटा होने की खुमारी में प्रवीण ने थाना प्रभारी करण सिंह के साथ बदसलूकी की और धमकियां भी दे डाली थी। अब मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रवीण सिंह फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Ajmer दरगाह में भिड़े बरेलवी-खादिम, Dargah में भगदड़ का Video Viral हुआ

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News