Ajay Devgn ने उड़ाई ऐसी प्लेन कि देख DID Little Masters के होस्ट जय भानुशाली ने उड़ाया मजाक, बोले- वाह! कमाल कर दिया h3>
अजय देवगन (Ajay Devgn) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अपनी फिल्म ‘रनवे 34’ (Runwat 34) के प्रमोशन के लिए ‘जी टीवी’ पर आने वाले रियलिटी शो ‘DID लिटिल मास्टर्स’ (DID Little Masters) में पहुंचे। 29 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर ली है। मूवी में इन दो ऐक्टर्स के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी हैं। लेकिन वह प्रमोशन के दौरान कहीं नजर नहीं आए। खैर, आगे बढ़ते हैं। फिल्म अगर आपने देखी होगी तो इसमें रकुल और अजय पायलट (Runway 34 Story) की भूमिका में रहते हैं। अब जब ये दोनों शो में आए तो इन्होंने यहां भी प्लेन उड़ाई। किसी की क्रैश हो गई तो किसी की प्लेन ने सेफ लैंडिंग की।
‘जी टीवी’ के सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कंटेस्टेंट आद्याश्री उपाध्याय ऐक्टर अजय देवगन की गोंद में बैठी रहती है। वह ऐक्टर से पूछती है, ‘आप फिल्म में प्लेन उड़ाते हैं न, मैं भी प्लेन उड़ाती हूं।’ फिर अजय कहते हैं कि वह इतनी छोटी सी उम्र में कैसे प्लेन उड़ती हैं? तब आद्याश्री कागज की प्लेन बनाती हैं और स्टेज पर जाकर जजेस की तरफ उड़ा देती है। वह कुछ आगे जाती ही है कि फिर गिर जाती है। अब उसके बाद अजय समेत बाकी जजेस को कागज दिया जाता है और वह सभी उससे प्लेन बनाते हैं और उड़ाने की तैयारी करते हैं।
जब मौनी रॉय की प्लेन की हुई क्रैश लैंडिंग
सबसे पहले रकुल प्रीत सिंह अपनी प्लेन को बनाकर स्टेज की तरफ फेंकती हैं। उनकी प्लेन ऑलमोस्ट स्टेज टच कर जाती है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। जय भानूषाली भी तारीफ करते हुए बोलते हैं, ‘क्या बात है।’ ऐकट्रेस के बाद कुमार सानू और मौनी रॉय भी अपनी-अपनी प्लेन को जोर लगाकर फेंका। देखकर लगा कि वह स्टेज तो पार कर ही जाएगा लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं जा सकी। इसे देखकर शो के होस्ट जय ने कहा, ‘यह एकदम क्रैश लैंडिंग थी।’ कुमार सानू भी बोले- ‘हां मुंह के बल गिर गई।’ फिर बारी आई रेमो डिसूजा और सोनाली बेंद्रे की। उनकी भी आड़े-तिरछे जाकर गिर जाती है। जिसे देखते ही सोनाली अपना मुंह छिपा लेती हैं।
अजय देवगन निकले खराब पायलट
जजेस और कंटेस्टेंस के बाद नंबर आता है अजय देवगन का। वह जोश से उठते हैं। अपनी गुलाबी रंग की प्लेन हाथ में पकड़े हुए ऐसे फेंकते हैं, मानो कि वह स्टेज से बाहर ही चली जाएगी। लेकिन जब वह छोड़ते हैं, कागज की प्लेन उनसे पांच कदम की दूरी में ही धड़ाम हो जाता है। फिर सब मजाक उड़ाने लगते हैं। जय कहते हैं, ‘सर कमाल कर दिया।’ रकुल ने ये देखकर कहा कि दोनों में से एक पायलट ने संभाल लिया तो प्लेन लैंड हो गया।
जब मौनी रॉय की प्लेन की हुई क्रैश लैंडिंग
सबसे पहले रकुल प्रीत सिंह अपनी प्लेन को बनाकर स्टेज की तरफ फेंकती हैं। उनकी प्लेन ऑलमोस्ट स्टेज टच कर जाती है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। जय भानूषाली भी तारीफ करते हुए बोलते हैं, ‘क्या बात है।’ ऐकट्रेस के बाद कुमार सानू और मौनी रॉय भी अपनी-अपनी प्लेन को जोर लगाकर फेंका। देखकर लगा कि वह स्टेज तो पार कर ही जाएगा लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं जा सकी। इसे देखकर शो के होस्ट जय ने कहा, ‘यह एकदम क्रैश लैंडिंग थी।’ कुमार सानू भी बोले- ‘हां मुंह के बल गिर गई।’ फिर बारी आई रेमो डिसूजा और सोनाली बेंद्रे की। उनकी भी आड़े-तिरछे जाकर गिर जाती है। जिसे देखते ही सोनाली अपना मुंह छिपा लेती हैं।
अजय देवगन निकले खराब पायलट
जजेस और कंटेस्टेंस के बाद नंबर आता है अजय देवगन का। वह जोश से उठते हैं। अपनी गुलाबी रंग की प्लेन हाथ में पकड़े हुए ऐसे फेंकते हैं, मानो कि वह स्टेज से बाहर ही चली जाएगी। लेकिन जब वह छोड़ते हैं, कागज की प्लेन उनसे पांच कदम की दूरी में ही धड़ाम हो जाता है। फिर सब मजाक उड़ाने लगते हैं। जय कहते हैं, ‘सर कमाल कर दिया।’ रकुल ने ये देखकर कहा कि दोनों में से एक पायलट ने संभाल लिया तो प्लेन लैंड हो गया।