Air India: महाराजा बजाएगा विदेशी एयरलाइंस का बाजा! भारत से होगी दुनिया के हर शहर की नॉन स्टॉप उड़ान
एयर इंडिया के चीफ कमर्शियल एंड ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर निपुण अग्रवाल का कहना है कि कंपनी ने एयरबस और बोइंग से अगले एक दशक में 840 एयरक्राफ्ट खरीदने का सौदा किया है। इसमें 470 विमान खरीदे जाएंगे जबकि 370 विमानों को खरीदने का विकल्प शामिल है। एयर इंडिया को अपने बेड़े से 113 पुराने विमानों को बाहर करना है। इन विमानों का इंटीरियर बहुत खराब है और इससे यात्रियों को परेशानी होती है। सरकारी कंपनी के तौर पर एयर इंडिया की हालत खस्ता थी। फंड की कमी के कारण इन विमानों के इंटीरियर को अपडेट नहीं किया जा सका। ग्लोबल सप्लाई चेन की दिक्कतों को देखते हुए इन्हें रिफर्बिशिंग करना आसान नहीं है।
हर शहर के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान
एयर इंडिया को अगले 7-8 साल में 470 विमानों की डिलीवरी की जाएगी। कंपनी जब अपने पुराने विमानों को सेवा से हटाएगी तब उसके पास 370 विमानों का खरीदने का विकल्प होगा। यानी पुराने विमानों के रिटायर होने से कंपनी के फ्लीट पर कोई असर नहीं होगा। अग्रवाल ने कहा कि यह एयर इंडिया और भारत के एविएशन इतिहास में शानदार क्षण है। इसकी शुरुआत दो साल पहले एयर इंडिया के निजीकरण प्रक्रिया के साथ हुई थी। हमने इंजन बनाने वाली कंपनियों CFM International, Rolls-Royce और GE Aerospace के साथ भी लॉन्ग टर्म डील की है।
अग्रवाल ने कहा, ‘टाटा ग्रुप एयर इंडिया को वर्ल्ड क्लास एयरलाइन बनाना चाहता है और यह ऑर्डर उसकी इस प्रतिबद्धता को दिखाता है। भारत से दुनिया के हर शहर के लिए नॉन स्टॉप उड़ान शुरू की जाएगी। एयर इंडिया के प्राइवेटाइजेशन ने इकॉनमिक संभावनाओं के दरवाजे खोले हैं।’ एविएशन रेगुलेटर DGCA के हाल में जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई-सितंबर के दौरान 1.3 करोड़ लोगों ने विदेश से भारत आए और भारत से विदेश गए। इनमें से 43.8 परसेंट यात्रियों ने भारतीय एयरलाइंस के विमानों में सफर किया। कोरोना काल से पहले अक्टूबर-दिसंबर 2019 के दौरान 1.6 करोड़ इंटरनेशनल यात्रियों में से 29.2 परसेंट ने भारतीय एयलाइंस की फ्लाइट्स में सफर किया।