Agricultural Mechanization Lottery held 557 farmers got approval – कृषि यांत्रिकीकरण : निकली लॉटरी, 557 किसानों को मिली स्वीकृति
, बिहारशरीफ न्यूज h3>
कृषि यांत्रिकीकरण : निकली लॉटरी, 557 किसानों को मिली स्वीकृति
छोटे यंत्रों के लिए बाद में निकाली जाएगी लॉटरी, तबतक करना होगा इंतजार
नालंदा के 2480 किसानों ने किया है आवेदन, जांच में 241 आवेदन रद्द
कृषि यंत्रों के खरीद पर 40 से 80 फीसद तक सरकार देगी सब्सिडी
फोटो
कृषि : आत्मा सभागार में आवेदकों के चयन के लिए निकाली गयी लॉटरी के दौरान उपस्थित डीएओ महेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य।
बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि।
अनुदान पर कृषि यंत्र खरीदने वाले किसानों का इंतजार खत्म हुआ है। जिला कृषि कार्यालय के आत्मा सभागार में आवेदकों के चयन के लिए सोमवार को पहली बार लॉटरी निकाली गयी। कुल 557 किसानों का चयन किया गया है। मंगलवार तक सभी किसानों परमिट मुहैया कर दिया जाएगा। शर्त यह कि 15 दिनों में हर हाल में यंत्र खरीद लेने होंगे। हालांकि, छोटे यंत्रों के लिए आवेदन करने वाले किसानों की लॉटरी बाद में निकलेगी। तबतक इंतजार करना होगा।
इसबार यंत्र खरीदने के लिए नालंदा के 2480 किसानों ने आवेदन दिया है। जांच में 241 आवेदनों को रद्द कर दिया गया था। यानि कुल 2239 किसान सही पाये गये थे। लॉटरी में महज 557 किसानों का चयन किया गया है। शेष 1682 किसानों को आवेदन करने के बाद भी चयन नहीं हुआ है। राहत यह कि छोटे यंत्रों के लिए बाद में लॉटरी करने की बात कही जा रही है। लॉटरी निकाले के समय जिला कृषि पदाधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, डीएम के प्रतिनिधि के रूप में एडीएम राजीव रंजन प्रभाकर, कृषि अभियंत्रण के सहायक निदेशक अजय कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बिजेश कुमार, आत्मा के उपपरियोजना निदेशक अविनाश कुमार व अन्य मौजूद थे।
ईबीसी में मात्र 16 का चयन:
निकाली गयी लॉटरी में समान्य वर्ग के 493, एससी के 48 तो ईबीसी वर्ग के महज 16 किसानों का चयन हुआ है। जबकि, ईबीसी में 48, एससी में 65 तो समान्य कैटेगरी में 2104 किसानों के आवेदन सही पाये गये थे।
मिलनी है कृषि यंत्रों की किट :
खास यह कि इसबार 80 फीसद अनुदान पर कृषि यंत्रों की किट दी जाएगी। किट में एक खूरपी, दो हंसुआ, एक मेजसेलर (मक्का से दाना छुट़ाने वाला यंत्र), बीडर (निकौनी का यंत्र), कूल्हाड़ी आदि यंत्र होंगे। इसकी कीमत 1000 रुपए निर्धारित की गयी है। किसानों को दो सौ रुपए में मिलेगा। समस्या यह कि किट के लिए आवेदन करने वाले किसानों के चयन को लॉटरी अभी नहीं निकाली गयी है।
योजना आंकड़ों में :
कैटेगरी प्राप्त आवेदन रद्द आवेदन परमिट जारी
समान्य 2294 190 493
ईबीसी 85 37 16
एससी 79 14 48
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
कृषि यांत्रिकीकरण : निकली लॉटरी, 557 किसानों को मिली स्वीकृति
छोटे यंत्रों के लिए बाद में निकाली जाएगी लॉटरी, तबतक करना होगा इंतजार
नालंदा के 2480 किसानों ने किया है आवेदन, जांच में 241 आवेदन रद्द
कृषि यंत्रों के खरीद पर 40 से 80 फीसद तक सरकार देगी सब्सिडी
फोटो
कृषि : आत्मा सभागार में आवेदकों के चयन के लिए निकाली गयी लॉटरी के दौरान उपस्थित डीएओ महेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य।
बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि।
अनुदान पर कृषि यंत्र खरीदने वाले किसानों का इंतजार खत्म हुआ है। जिला कृषि कार्यालय के आत्मा सभागार में आवेदकों के चयन के लिए सोमवार को पहली बार लॉटरी निकाली गयी। कुल 557 किसानों का चयन किया गया है। मंगलवार तक सभी किसानों परमिट मुहैया कर दिया जाएगा। शर्त यह कि 15 दिनों में हर हाल में यंत्र खरीद लेने होंगे। हालांकि, छोटे यंत्रों के लिए आवेदन करने वाले किसानों की लॉटरी बाद में निकलेगी। तबतक इंतजार करना होगा।
इसबार यंत्र खरीदने के लिए नालंदा के 2480 किसानों ने आवेदन दिया है। जांच में 241 आवेदनों को रद्द कर दिया गया था। यानि कुल 2239 किसान सही पाये गये थे। लॉटरी में महज 557 किसानों का चयन किया गया है। शेष 1682 किसानों को आवेदन करने के बाद भी चयन नहीं हुआ है। राहत यह कि छोटे यंत्रों के लिए बाद में लॉटरी करने की बात कही जा रही है। लॉटरी निकाले के समय जिला कृषि पदाधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, डीएम के प्रतिनिधि के रूप में एडीएम राजीव रंजन प्रभाकर, कृषि अभियंत्रण के सहायक निदेशक अजय कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बिजेश कुमार, आत्मा के उपपरियोजना निदेशक अविनाश कुमार व अन्य मौजूद थे।
ईबीसी में मात्र 16 का चयन:
निकाली गयी लॉटरी में समान्य वर्ग के 493, एससी के 48 तो ईबीसी वर्ग के महज 16 किसानों का चयन हुआ है। जबकि, ईबीसी में 48, एससी में 65 तो समान्य कैटेगरी में 2104 किसानों के आवेदन सही पाये गये थे।
मिलनी है कृषि यंत्रों की किट :
खास यह कि इसबार 80 फीसद अनुदान पर कृषि यंत्रों की किट दी जाएगी। किट में एक खूरपी, दो हंसुआ, एक मेजसेलर (मक्का से दाना छुट़ाने वाला यंत्र), बीडर (निकौनी का यंत्र), कूल्हाड़ी आदि यंत्र होंगे। इसकी कीमत 1000 रुपए निर्धारित की गयी है। किसानों को दो सौ रुपए में मिलेगा। समस्या यह कि किट के लिए आवेदन करने वाले किसानों के चयन को लॉटरी अभी नहीं निकाली गयी है।
योजना आंकड़ों में :
कैटेगरी प्राप्त आवेदन रद्द आवेदन परमिट जारी
समान्य 2294 190 493
ईबीसी 85 37 16
एससी 79 14 48
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।