Agra News: विश्व धरोहर दिवस पर जाना स्मारकों का स्वर्णिंम इतिहास, अनूप जलोटा के भजनों पर झूमे पर्यटक

155
Agra News: विश्व धरोहर दिवस पर जाना स्मारकों का स्वर्णिंम इतिहास, अनूप जलोटा के भजनों पर झूमे पर्यटक

Agra News: विश्व धरोहर दिवस पर जाना स्मारकों का स्वर्णिंम इतिहास, अनूप जलोटा के भजनों पर झूमे पर्यटक

सुनील साकेत, आगरा:विश्व धरोहर दिवस (World Heritage Day) के दिन आगरा की संरक्षित स्मारकों में पर्यटकों को नि:शुल्क प्रवेश दिया गया। ताजमहल (Taj Mahal) सहित तमाम ऐतिहासिक स्मारकों का सोमवार को हजारों पर्यटकों ने परिवार के साथ जमकर लुत्फ उठाया। एएसआई और आगरा विकास प्राधिकरण ने फतेहपुरसीकरी में सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया। भ्रमण पर आए देशी-विदेशी पर्यटकों का पारंपरिक तरीके से स्वागत भी किया गया। इस मौके पर संरक्षित स्मारकों के प्रति जागरुक करने के लिए प्रदर्शनियां भी लगाई गईं। पर्यटक विश्व धरोहरों के स्वर्णिंम इतिहास से रूबरू हुए तो शाम को फतेहपुरसीकरी में भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) की सुरमयी शाम ने समां बांध दिया।

18 अप्रैल को हर वर्ष वर्ल्ड हेरिटेज-डे मनाया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संरक्षित स्मारकों की टिकट विंडो बंद रही। खास बात ये रही कि ताजमहल में प्रवेश के लिए टिकट विंडो पर पर्यटकों को कतारों में नहीं खड़ा होना पड़ा। उन्हें सीधे स्मारक में नि:शुल्क प्रवेश दिया गया। कर्नाटक से आए पर्यटक पंकज ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ सुबह आगरा पहुंच गए थे। उन्होंने ताजमहल के अलावा आगरा किला और एत्मादुद्वौला (बेबी ताज) का भ्रमण किया। बिहार से आए संजीव शाह ने बताया कि ताजमहल वाकई सुंदर स्मारक है। वह पहली बार अपने परिवार के साथ ताजमहल को देखने के लिए आए थे। उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी कि आज उन्हें ताजमहल को देखने के लिए टिकट नहीं खरीदना पड़ेगा।

अनूप जलोटा ने बांधा समां
पर्यटकों ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और विकास प्राधिकरण द्वारा फतेहपुरसीकरी स्मारक पर सोमवार शाम को अनूप जलोटा की भजन संध्या का जीभर के लुत्फ उठाया। उनकी बेजोड़ प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ‘ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन, वो तो गली-गली हरी गुन गाने लगी’ भजन ने श्रोताओं को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में जाने माने गजल गायक सुधीर नारायण और सूफी कलाम की शानदार प्रस्तुतियां बेहद खास रहीं। एडीए वीसी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम किया गया है। विश्व धरोहर दिवस के मौके पर देश की धरोहरों के प्रति लोगों को जागरुक किया गया है।

ऐतिहासिक स्मारकों के प्रति किया जागरुक
विश्व धरोहर दिवस के मौके पर आगरा की संरक्षित स्मारकों में प्रदर्शनी लगाई गईं। स्कूल के बच्चों और देश विदेश से आए पर्यटकों को ऐतिहासिक इमारतों के प्रति जागरुक किया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने पेंटिग्स और निबंध प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग किया। अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने कहा कि संरक्षित स्मारकों को संजोए रखना सभी का कर्तव्य है। स्मारकों को नुकसान नहीं पहुंचे इसके लिए लोगों को जागरुक किया गया है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News