Agra News: लव मैरिज के बाद दंपती को सता रहा जान का डर, सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर मांगी मदद h3>
Agra News: वायरल वीडियो में युवती कहती हुई सुनाई दे रही है कि उसके घरवाले कहीं और उसकी शादी करना चाहते थे, लेकिन उसे फरैरा के रहने वाले युवक से प्रेम था। इसलिए दोनों ने शादी रचा ली है। युवती का भाई उसकी जान लेना चाहता है। युवती का आरोप है कि इलाकाई पुलिस को उसके परिवारवालों ने अपने पक्ष में ले लिया है। थाना पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है। ग्राम प्रधान भी नहीं सुन रहा है।
वायरल वीडियो से तस्वीर
सुनील साकेत, आगरा: अपनी मर्जी से शादी रचाने के बाद युगल दंपती को जान का खतरा बढ़ गया है। दंपती का कहना है ना तो पुलिस उनकी मदद कर रही है और ना ही ग्राम प्रधान ही उनकी सुन रहा है। पुलिस इंस्पेक्टर कहता है कि तुम घर मत आना नहीं तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा। पीड़ित पति-पत्नी ने सोशल मीडिया पर जान बचाने की गुहार लगाई है।मामला आगरा के बसई अरेला का है। गांव बसई भदौरिया की रहने वाली एक युवती ने अपनी पसंद से बाह थाना क्षेत्र के फरैरा के रहने वाले से एक युवक से प्रेम विवाह किया था। दोनों एक ही समुदाय जाति से संबंध रखते हैं। मंगलवार को दंपत्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें दंपत्ति अपनी जान को खतरा बताते हुए गुहार लगा रहा है। दोनों का कहना है कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है, लेकिन उनके परिवारवाले इस शादी के खिलाफ हैं और दोनों की जान लेना चाहते हैं।
घरवाले कहीं और करना चाहते थे शादी
वायरल वीडियो में युवती कहती हुई सुनाई दे रही है कि उसके घरवाले कहीं और उसकी शादी करना चाहते थे, लेकिन उसे फरैरा के रहने वाले युवक से प्रेम था। इसलिए दोनों ने शादी रचा ली है। युवती का भाई उसकी जान लेना चाहता है। युवती का आरोप है कि इलाकाई पुलिस को उसके परिवारवालों ने अपने पक्ष में ले लिया है। थाना पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है। ग्राम प्रधान भी नहीं सुन रहा है।
क्या बोले थाना प्रभारी
बसई अरेला के थाना प्रभारी अभिषेक ने बताया कि दोनों अलग-अलग थाना क्षेत्र के हैं। लड़की नाबालिग है। उसकी मां ने लड़के खिलाफ अभियोजन दर्ज कराया है। अगर युगल अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो संबंधित पुलिस से जाकर शिकायत कर सकते हैं।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar PradeshNews