Agra Nagar Nikay Chunav Result 2023: थोड़ी देर में आने लगेंगे रुझान, बीजेपी की मेयर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर की होगी जीत?

44
Agra Nagar Nikay Chunav Result 2023: थोड़ी देर में आने लगेंगे रुझान, बीजेपी की मेयर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर की होगी जीत?

Agra Nagar Nikay Chunav Result 2023: थोड़ी देर में आने लगेंगे रुझान, बीजेपी की मेयर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर की होगी जीत?

सुनील साकेत, आगरा: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) के दोनों चरणों के मतदान खत्म हो गए हैं। आगरा में 13 निकायों में से 11 पर चुनाव हुआ है। (मेयर, 5 पालिका परिषद के अध्यक्ष और 7 में से 5 नगर पंचायत अध्यक्ष दो का निर्विरोध चयन) चुनाव परिणाम 13 मई यानी आज सामने आएंगे। सुबह 8 बजे से फिरोजाबाद रोड मंडी समिति में मतगणना शुरू हो जाएगी। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मतगणना स्थल का निरीक्षण भी किया था। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद पाई हैं। मतगणना की पूरी अवधि के दौरान उम्मीदवारों और अभिकर्ताओं का मोबाइल फोन और तरल पदार्थ लेकर मतगणना स्थल पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। आगरा में मेयर सीट पर बीजेपी की हेमलता दिवाकर और बीएसपी की लता वाल्मीकि के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है।यूपी निकाय चुनाव के लिए आगरा में 4 मई को मतदान हुआ था। एससी महिला आरक्षित आगरा में मेयर सीट के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा 98 सीटों पर पार्षद (दो सीटों पर निर्विरोध प्रत्याशी की जीत घोषित) पांच पालिका परिषदों, 7 में से 5 नगर पंचायत और 210 सभासदों के लिए वोटिंग की गई। इस बार कहां कितनी वोटिंग हुई है। इसके लिए टेबुलेशन चार्ट जारी नहीं किया गया है। अब ईवीएम से कितने वोट निकलेंगे वही मान्य होंगे। कहां कितने वोट पड़े इसका मिलान नहीं हो सकेगा।

बीएसपी और बीजेपी में रहेगी टक्कर

आगरा में बीएसपी और बीजेपी की कड़ी टक्कर रहती है। पिछले 2017 के चुनाव में बीजेपी के नवीन जैन ने बीएसपी के दिगंबर सिंह धाकरे को शिकस्त दी थी। इस बार एससी महिला आरक्षित होने से समीकरण बदल गए हैं। बीएसपी की लता वाल्मीकि को मुस्लिम, वाल्मीकि और जाटव वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी की हेमलता दिवाकर को अन्य वर्ग के वोटरों का सपोर्ट मिला है। आगरा में दलित और मुस्लिम वोटरों की संख्या अच्छी खासी है। इस लिहाज से इस बार बीएसपी की जीत के ज्यादा कयास लगाए जा रहे हैं। वर्ष 1989 से अब तक हुए 6 निकाय चुनावों में बीजेपी ने ही जीत दर्ज की है। राजनीति के जानकारों की माने तो इस बार वोटिंग फीसद कम रहने से बीजेपी को नुकसान बताया जा रहा है। पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार 3 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। पिछली बार 40.6 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि इस बार 37.7 प्रतिशत मतदान हुआ है।

आगरा मेयर सीट – (एससी महिला आरक्षित)

पालिका परिषद
1 अछनेरा
2 एत्मादपुर
3 फतेहपुर सीकरी
4 बाह
5 शमसाबाद

नगर पंचायत अध्यक्ष
1. जगनेर
2. खेरागढ़
3. स्वामीबाग
4. फतेहाबाद
5. किरावली

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News