Agra: परिवार को पीटा, बचाने आई बेटी के कपड़े फाड़े… आगरा में बीजेपी नेता पर लगे गंभीर आरोप

14
Agra: परिवार को पीटा, बचाने आई बेटी के कपड़े फाड़े… आगरा में बीजेपी नेता पर लगे गंभीर आरोप

Agra: परिवार को पीटा, बचाने आई बेटी के कपड़े फाड़े… आगरा में बीजेपी नेता पर लगे गंभीर आरोप

Agra News In Hindi: आगरा में थाना सदर में रहने वाले बीजेपी नेता उमेश सैंथिया और अन्य पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। पीड़ित ने आरोप लगाए हैं कि बचाव में आयी बेटी के साथ छेडख़ानी करते हुए कपड़े तक फाड़ डाले हैं। इधर बीजेपी नेता भी क्रॉस केस दर्ज करवाया है।

 

Agra: परिवार को पीटा, बचाने आई बेटी के कपड़े फाड़े… आगरा में बीजेपी नेता पर लगे गंभीर आरोप
सुनील साकेत, आगराः बीजेपी नेता पर धोखाधड़ी, छेड़छाड़ समेत 11 धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उधार ली गई रकम के एवज में ब्लैंक चेक साइन करवा लिया था। इसके बाद उसमें गलत रकम भर उनके साथ फ्रॉड किया है, जब इसका विरोध किया तो पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की गई। बेटी के साथ छेड़खानी की गई। इधर बीजेपी नेता ने भी अपनी प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें धारा 307 के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है।थाना सदर के डिफेंस एस्टेट में रहने वाले मुकेश मित्तल का कहना है कि उनके मकान के पास बीजेपी नेता उमेश सैंथिया रहते हैं। अगस्त 2022 में उन्होंने उमेश सैंथिया से एक लाख रुपये उधार लिए थे। इसके एवज में उन्हें हर महीने ब्याज भी दिया करता था। मुकेश मित्तल का कहना है कि उन्होंने उमेश सैंथिया से एक लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए थे। कुछ समय बाद 50 हजार रुपये वापस कर दिए थे, लेकिन साइन किए हुए ब्लैंक चेक पर बीजेपी नेता ने 2 लाख 50 हजार की रकम भरकर चेक बैंक में लगवा दिया। जिससे चेक बाउंस हो गया। मुकेश का कहना है कि उसका पत्थरों का व्यापार है। कारोबार में घाटा चलने पर रकम उधार मांगी थी।

बेटी के फाड़ दिए कपड़े

मुकेश मित्तल का आरोप है कि 19 मई को उसके साथ उमेश सैंथिया और उनके परिवार के सदस्यों ने बेरहमी से मारपीट की। शोर शराबा सुनकर जब बेटी घर से बाहर आयी तो उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसके कपड़े फाड़ डाले। इस पर पुलिस कंट्रोल रुम को भी सूचना दी गई थी। पुलिस वालों के सामने भी उनके साथ मारपीट की थी। इसका सीसीटीवी और पुलिसकर्मियों के पास वीडियो साक्ष्य है। थाना सदर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा का कहना है दोनों ओर से केस दर्ज हो चुके हैं। मामले की जांच करवाई जा रही है। इसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

बीजेपी नेता ने कराया क्रॉस केस

बीजेपी नेता उमेश सैंथिया का कहना है वे डिफेंस एस्टेट कालोनी में डेढ़ साल पूर्व रहने के लिए आए हैं। मुकेश मित्तल ने उनके घर आना जाना शुरू किया था। इसके बाद उसने कई बार उनके उधार पैसे मांगे, लेकिन वे टालते रहे। आखिरकार जब उसने उन्हें बताया कि उसने एक लोन लिया था। उसको चुकाना है। इसके लिए उसे 2 लाख 50 हजार की जरूरत है। नहीं तो उसे काफी नुकसान हो जाएगा। इस बात पर विश्वास करते हुए उन्होंने मुकेश को एक लाख रुपये ऑनलाइन और डेढ़ लाख उसे नकद दिलवाए थे। तीन महीने में रुपये लौटाने का वायदा भी किया था, लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी मुकेश ने पैसे नहीं लौटाए और मेरे घर पर अपने रिश्तेदारों को लेकर झगड़ा करने पहुंच गए थे। इसमें मेरे बेटे के गंभीर चोटें आयी हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News