राहुल गांधी और कोहली के बाद अब लालू के सुपुत्र ने प्रधानमंत्री को दी ये तीन चुनौतियां

623

सोशल मीडिया ने आम आदमी और मीडिया की बहुत सारी परेशानी का सामाधान कर दिया है |सोशल मीडिया की मदद से हर एक इंसान अपने आप में ही एक पत्रकार बन गया है  | आज कल सोशल मीडिया पे एक नए किस्म का ट्रेंड चला है ,और ये ट्रेंड है एक दूसरे को चैलेंज देने का | हाल ही में विराट कोहली ने प्रधानमंत्री को अपना फिटनेस विडियो भेजने का चैलेंज दिया है |

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री ने किया भारतीय कप्तान का चैलेंज स्वीकार
इसी के साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के सुपुत्र  तेजस्वी यादव ने विराट कोहली की तरह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन चैलेंज दिए हैं | आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर दुनियाभर में आइस बकट चैलेंज काफी चर्चा में था वैसे ही इस समय भारत में Fitness Challenge काफी चर्चा में हैं | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि,इस चैलेंज की शुरुआत केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने की| उन्होंने मंगलवार को पुशअप्स करते हुए अपना एक विडियो ट्वीट किया था, इसके बाद उन्होंने फिटनेस मंत्र का एक वीडियो शूट कर आग्रह किया, विराट कोहली ने चैलेंज स्वीकार करते हुए पीएम मोदी को फिटनेस चैलेंज स्वीकार करते हुए जल्द वीडियो पोस्ट करने का वादा किया |

जिसके बाद अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के सुपुत्र तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को तीन चैलेंज दिए हैं ;

तेजस्वी की मोदी को तीन चुनौतियां
तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ”मैं विराट कोहली से मिले फिटनेस चैलेंज को नरेंद्र मोदी द्वारा स्वीकार करने के खिलाफ नहीं हूं| मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप युवाओं को रोजगार देने, किसानों को राहत देने और दलितों-अल्पसंख्यों के खिलाफ अंहिसा का वादा करने की चुनौती को पहले स्वीकार करिए| क्या आप मेरी चुनौती स्वीकार करेंगे?” इस चुनौती के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री पर एक सीधा निशाना साधा है |

क्या होगा मोदी का जवाब ?
विराट का चैलेंज तो पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया है |अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पीएम तेजस्वी के इन तीन चुनौतियों का क्या जवाब देते है ?