After Kunduz, now there is an explosion in the Shia mosque of Kandahar | कुंदुज के बाद अब कंधार की शिया मस्जिद में धमाका – Bhaskar Hindi

92
After Kunduz, now there is an explosion in the Shia mosque of Kandahar | कुंदुज के बाद अब कंधार की शिया मस्जिद में धमाका – Bhaskar Hindi



News,  नई दिल्ली । अफगानिस्तान के कुंदुज शहर की एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले के ठीक एक हफ्ते बाद शुक्रवार को कंधार की एक मस्जिद में विस्फोट हो गया। कुंदुज शहर की एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में 45 लोगों की मौत हो गई थी। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शहर के पुलिस जिला 1 (पीडी1) में स्थित शिया समुदाय की मस्जिद में शुक्रवार को विस्फोट हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि विस्फोट में कई लोग मारे गए हैं, लेकिन हताहतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकी समूह ने 8 अक्टूबर को कुंदुज मस्जिद में हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। खामा प्रेस ने बताया कि समूह ने घोषणा की थी कि आत्मघाती हमलावर का नाम मुहम्मद था और वह उइगर मुस्लिम था। कुंदुज मस्जिद भी शिया समुदाय की थी। तालिबान के नेतृत्व वाली अफगान सरकार ने हमले की निंदा की थी और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने का वादा किया था।

 

(आईएएनएस)