FIR के बाद दिशा पाटनी ने शेयर की बिकिनी फोटो, फैन्‍स बोले- भूल गया सबकुछ, याद नहीं अब कुछ

431
FIR के बाद दिशा पाटनी ने शेयर की बिकिनी फोटो, फैन्‍स बोले- भूल गया सबकुछ, याद नहीं अब कुछ

FIR के बाद दिशा पाटनी ने शेयर की बिकिनी फोटो, फैन्‍स बोले- भूल गया सबकुछ, याद नहीं अब कुछ

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) बुधवार रात से ही लगातार चर्चा में हैं। दिशा और उनके बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के ख‍िलाफ मुंबई पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर (FIR) दर्ज की है। दोनों पर बुधवार रात को कोरोना नियमों के उल्‍लंघन का आरोप है। इसके ठीक बाद मुंबई पुलिस ने बिना नाम लिए दिशा और टाइगर को लेकर ट्विटर पर तंज भी कसा। मजेदार बाद यह है क‍ि मुंबई पुलिस के ट्वीट के ठीक बाद दिशा पाटनी ने इंस्‍टाग्राम पर बिकिनी में अपनी एक फोटो (Disha Patani Bikini photo) शेयर की है। दिशा की यह तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैन्‍स भी इस पर जबरदस्‍त रेस्‍पॉन्‍स दे रहे हैं।

कुछ ही देर में फोटो को 9.67 लाख लाइक्‍स
सोशल मीडिया पर दिशा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। यही कारण है कि इंस्‍टाग्राम पर थ्रोबैक बिक‍िनी फोटो शेयर करने के एक घंटे के भीतर ही 9.67 लाख लाइक्‍स मिल चुके हैं, जबकि 5 हजार से अध‍िक कॉमेंट्स भी आ चुके हैं। दिशा ने जो फोटो शेयर की है कि वह मालदीव की है। तस्‍वीर में दिशा डूबते सूरज के सामने बिकिनी पहनकर समंदर में कतिलाना पोज देती नजर आ रही हैं। दिशा ने तस्‍वीर के साथ कैप्‍शन में लिखा है, ‘थ्रोबैक।’

फैन ने कहा- भूल गया सबकुछ…
दिशा की इस तस्‍वीर की फैन्‍स दिल हार रहे हैं। एक फैन ने FIR का जिक्र करते हुए लिखा है, ‘भूल गया सबकुछ, याद नहीं अब कुछ।’ बता दें कि बुधवार रात को दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ मुंबई की सड़कों पर कार में घूमते नजर आए थे। लॉकडाउन के कारण पुलिस ने उन्‍होंने रोका और जवाब मांगा कि वो बेवजह घूमने क्‍यों निकले हैं। इसके बाद गुरुवार को मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 और 34 के तहत दोनों के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया।

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के खिलाफ FIR, कोरोना नियमों के उल्लंघन का लगा आरोप
मुंबई में दोपहर बाद घर से निकले पर है पाबंदी
कोरोना संक्रमण को देखते हुए महाराष्‍ट्र में 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। यही नहीं, मुंबई में दोपहर 2 बजे के बाद लोगों के बिना जरूरी काम के घर से बाहर निकलने पर भी रोक है। जबकि दिशा और टाइगर देर रात कार में घूमते हुए नजर आए थे। गुरुवार को ही एफआईआर दर्ज करने के बाद मुंबई पुलिस ने एक अन्‍य ट्वीट किया, जिसमें बिना नाम लिए दिशा और टाइगर पर तंज कसा गया।

मुंबई पुलिस का तंज- बेवजह ‘हीरोपंती’ न करें

मुंबई पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘वायरस के ख‍िलाफ जारी युद्ध में बांद्रा की सड़कों पर ‘मलंग’ होना दो ऐक्‍टर्स को भारी पड़ा। उनके ख‍िलाफ बांद्रा थाने में आईपीसी की धारा 188 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। हम सभी मुंबईकरों से अपील करते हैं कि वो बेवजह ‘हीरोपंती’ न करें, जो कोविड-19 के ख‍िलाफ सुरक्षा से समझौता है।’

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ को पुलिस ने रोका, मांगा आधार कार्ड, आखिर क्‍या वजह है?
‘राधे’ के बाद इन फिल्‍मों में दिखेंगी दिशा पाटनी
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी हाल ही रिलीज सलमान खान के साथ ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ में नजर आई हैं। इस फिल्‍म में दिशा के साथ टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी थे। दिशा पाटनी आगे एकता कपूर की फिल्‍म ‘केटीना’ में भी नजर आएंगी। जबकि टाइगर श्रॉफ की झोली में ‘गणपत’, ‘बागी 4’ और ‘हीरोपंती 2’ जैसी फिल्‍मों में नजर आने वाले हैं।

FIR के बाद टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी पर मुंबई पुलिस का तंज- बेकार में ‘हीरोपंती’ न करें

यह भी पढ़ें: मुफ्त में राशन लेने के लिए घर बैठे बनवाएं राशन कार्ड, जानिए ऑनलाइन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link