आखिर कब इजरायल के पीएम के पद से हटेंगे बेंजामिन नेतन्याहू, जानें- कब क्या होगा

223
आखिर कब इजरायल के पीएम के पद से हटेंगे बेंजामिन नेतन्याहू, जानें- कब क्या होगा

आखिर कब इजरायल के पीएम के पद से हटेंगे बेंजामिन नेतन्याहू, जानें- कब क्या होगा

13 जून यानी आगामी रविवार को इजरायल की संसद में यह तय हो जाएगा कि बेंजामिन नेतन्याहू प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे या फिर उनकी कुर्सी जाएगी। इजरायल में तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम में कब क्या हुआ और आगे अभी क्या होने वाला है यह आपको यहां विस्तार से बताएंगे।

23 मार्च 2021 – इस दिन इजरायल में चुनाव हुआ। पिछले 2 साल में यह चौथा चुनाव था। चुनाव के बाद 120 सीटों वाली संसद में किसी को भी बहुमत नहीं मिला। चुनाव के बाद नेतन्याहू की लिकुड पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। यायर लैपिड की पार्टी येश अतिद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी। यामिना पार्टी के नेता नफ्ताली बेनेट को सिर्फ 7 सीटें मिलीं लेकिन वो किंगमेकर बनकर उभरे।

5 अप्रैल 2021 – नेतन्याहू के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर ट्रायल शुरू हुआ लेकिन उन्होंने सभी आरोपों से इनकार कर दिया।

6 अप्रैल 2021 – राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने नेतन्याहू को नई सरकार बनाने के लिए 28 दिनों का वक्त दिया। हालांकि, नेतन्याहू नई सरकार बना पाने में असमर्थ रहे।

5 मई 2021 – इसके बाद रुवेन रिवलिन ने यायर लैपिड को न्योता दिया। यह पार्टी  छोटी दक्षिणपंथी पार्टी यामिना के नेता और किंगमेकर बनकर उभरे नफ्ताली बेनेट के साथ गठबंधन करने की लगातार कोशिश में थी।

10 मई 2021 – इसी बीच गाजा में इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू हो गई।

21 मई 2021 – सीजफायर की घोषणा की गई।

30 मई 2021 – नफ्ताली बेनेट ने यायर लैपिड को समर्थन देने का ऐलान कर दिया।

02 जून 2021 – यायर लैपिड ने इजरायल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन को सूचना दी कि वह आधी रात की समय सीमा से ठीक 30 मिनट पहले एक गठबंधन बनाने में कामयाब रहे हैं। गठबंधन की सरकार में नफ्ताली बेनेट 2 साल तक प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे और इसके बाद लैपिड यह पद संभालेंगे।

03 जून 2021 – नेतन्याहू ने इस गठबंधन को खतरनाक बताया और यामिना के सदस्यों से अपील की कि वो इसके खिलाफ मतदान करें।

08 जून 2021 – निसेट के प्रवक्ता यारिन लेविन ने जानकारी दी कि 13 जून को संसद में वोटिंग होगी।

13 जून 2021 को क्या होगा? – अगर वोटिंग में लैपिड-बेनिट सरकार जीत जाती है तो यह इजरायल के संसदीय इतिहास में एक नया दिन होगा। इसी दिन 12 साल के नेतन्याहू की सरकार का अंत हो जाएगा। लेकिन अगर लैपिड-बेनिट सरकार विश्वास मत नहीं जीत पाती है तब इजरायल में फिर से चुनाव होंगे।

इधर इजरायली संसद ‘नेसेट’ के अध्यक्ष यारिव लेविन ने मंगलवार को यह ऐलान भी किया है कि इजरायल में नई सरकार 13 जून यानी रविवार को शपथ ग्रहण करेगी। यारिव लेविन ने अपने प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा है कि ‘मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि सरकार के गठन पर चर्चा और मतदान रविवार 13 जून को संसद के एक विशेष सत्र में होगी।’

यह भी पढ़ें: Post Office Savings Schemes: डाकघर की किस बचत में जमा पर रहता है टैक्स बेनिफिट, किस पर नहीं; चार्ट से समझें

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link