AFG vs BAN Asia Cup 2022: नजीबउल्लाह जादरान के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी अफगानिस्तान

59
AFG vs BAN Asia Cup 2022: नजीबउल्लाह जादरान के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी अफगानिस्तान


AFG vs BAN Asia Cup 2022: नजीबउल्लाह जादरान के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी अफगानिस्तान

AFG vs BAN Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का तीसरा मुकाबला आज यानी के मंगलवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच खेला गया। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुए ग्रुप B के इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान की टीम इसके साथ सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। अफगानिस्तान ने अपने पहले मुकाबले को श्रीलंका को 8 विकेट से पीटा था। बांग्लादेश ने मोसद्देक हुसैन के सर्वाधिक नाबाद 48 रनों की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 127 रन का स्कोर बनाया, जिसे अफगानिस्तान ने 9 गेंद बाकी रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।  

अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने नाबाद 42 और नजीबउल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) ने नाबाद 43 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 33 गेंदों पर 69 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी हुई। इब्राहिम ने 41 गेंदों पर चार चौके लगाए जबकि नजीबउल्लाह ने 17 गेंदों पर एक चौका और छह छक्के लगाए। नजीबुल्लाह ने मोसादेक हुसैन पर छक्का जड़कर अफगानिस्तान को जीत दिलाई। उनके अलावा हज़रतउल्लाह ज़जई ने 23 रनों की पारी खेली।  

बीच में न्यूज आई थी कि मैं मर गया’; ऑलराउंडर ने रिपोर्टर को दिया जवाब

इससे पहले मुजीब ने 16 जबकि राशिद ने 22 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए जिससे बांग्लादेश की टीम सात विकेट पर 127 रन ही बना सकी। मोसादेक हुसैन (नाबाद 48, 31 गेंद, चार चौके, एक छक्का) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जबकि महमूदुल्लाह (25) ने उपयोगी योगदान देकर बांग्लादेश को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी भी की। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

हांग कांग कैप्टन निजाकत ने कहा- इस भारतीय बल्लेबाज जैसा बनना चाहता हूं

लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। रहमानुल्लाह गुरबाज (11) को छह रन के स्कोर पर शाकिब अल हसन (13 रन पर एक विकेट) गेंद पर जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और बांग्लादेश के कप्तान की गेंद पर ही स्टंप हो गए। सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई (25) ने मेहदी हसन पर दो चौकों के साथ पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 29 रन तक पहुंचाया। इब्राहिम ने भी तास्किन अहमद पर चौका जड़ा लेकिन मोसादेक (12 रन पर एक विकेट) ने हजरतुल्लाह को पगबाधा कर दिया। उन्होंने 26 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे। 

‘पाकिस्तान के खिलाफ रविंद्र जडेजा को नंबर 4 पर भेजना कोई जुआ नहीं था’

मोहम्मद सैफुद्दीन (27 रन पर एक विकेट) ने अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी (08) को पगबाधा करके 13वें ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन किया। इब्राहिम ने तस्कीन पर लगातार दो चौकों के साथ रन गति के दबाव को कुछ कम किया। अफगानिस्तान को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 52 रन की जरूरत थी।

नजीबुल्लाह ने इसके बाद अपने तेवर दिखाए। उन्होंने मेहदी पर पारी का पहला छक्का जड़ने के बाद मुस्ताफिजुर और फिर सैफुद्दीन पर दो-दो छक्के जड़कर अफगानिस्तान को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। नजीबुल्लाह ने 19वें ओवर में मोसादेक पर छक्के से टीम की जीत सुनिश्चित की और उसे सुपर चार में पहुंचाया। 



Source link