Aditya Pancholi के ख‍िलाफ श‍िकायत दर्ज, फिल्‍ममेकर संग मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

162
Aditya Pancholi के ख‍िलाफ श‍िकायत दर्ज, फिल्‍ममेकर संग मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप


Aditya Pancholi के ख‍िलाफ श‍िकायत दर्ज, फिल्‍ममेकर संग मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

बॉलीवुड ऐक्‍टर आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) एक बार फिर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके ख‍िलाफ मुंबई के जुहू थाने में श‍िकायत दर्ज (Complaint Lodged against Aditya Pancholi) हुई है। आदित्‍य पंचोली पर एक फिल्‍ममेकर ने मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। फिल्म निर्माता सैम फर्नांडिस (Sam Fernandes) का आरोप है कि आदित्‍य पंचोली ने न सिर्फ उनके साथ बदतमीजी की, बल्‍क‍ि उन्‍हें पीटा और जान से मारने तक की धमकी दी है। मामला आदित्‍य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के साथ फिल्‍म बनाने से लेकर जुड़ा हुआ है।

आदित्‍य पंचोली ने भी दर्ज करवाई क्रॉस कंप्‍लेंट
मामले में आदित्‍य पंचोली ने भी फिल्‍ममेकर के ख‍िलाफ क्रॉस कंप्‍लेंट दर्ज की है। न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में पुलिस ने कहा, ‘फिल्म निर्माता सैम फर्नांडि‍स ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में आदित्य पंचोली के खिलाफ एक होटल बुलाकर कथित तौर पर गाली देने, धमकाने और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। पंचोली ने भी क्रॉस कंप्‍लेंट दर्ज करवाई है। मामला एक भारतीय हैवीवेट बॉक्सर पर आधारित फिल्‍म से जुड़ा है, जिसमें आदित्‍य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को कास्‍ट करने को लेकर आदित्‍य पंचोली ने मेकर्स पर दबाव डालने की कोश‍िश की। सैम और आदित्य के बीच इस बात को लेकर कथित तौर पर झगड़ा हुआ।’

‘सूरज को लीड रोल देने का बनाया दबाव’
सैम फर्नांडिस ने हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ से बातचीत में कहा, ‘मैंने 2019 में सूरज को लीड रोल में लेते हुए फिल्म बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने इस प्रोजेक्‍ट के लिए लगभग 12 दिनों तक शूटिंग भी की। लेकिन पहले लॉकडाउन के बाद चीजें गड़बड़ हो गईं। इन्‍वेस्‍टर्स सूरज के साथ फिल्म में पैसा लगाने के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में मैंने सूरज से दोबारा बात की। उनके पिता आदित्य पंचोली मुझ पर सूरज को लीड रोल में बनाए रखने को लेकर प्रेशर डाला और कहा कि उन्‍हें जल्‍द एक इन्‍वेस्‍टर मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’

आदित्‍य पंचोली के कंगना संग अफेयर पर बोले सूरज पंचोली, कहा- पिता से ज्‍यादा मजबूत हैं मेरी मां
‘मुझे होटल में बुलाया और मारपीट की’
सैम ने आगे कहा, ‘आदित्य ने भी फिल्म बनाने के लिए कुछ पैसे दिए थे। फिल्‍म का पूरा बजट 25 करोड़ रुपये था। इसके बाद मैंने आदित्‍य से कहा कि पैसों की कमी के कारण फिल्‍म नहीं बना पाएंगे। इस पर आदित्य ने मुझे होटल बुलाया, गाली दी, धमकी दी और मारपीट की। जिसके बाद मैंने मुंबई के जुहू स्टेशन पर शिकायत दर्ज करवाई है।’ दूसरी ओर, आदित्य ने भी सैम के खिलाफ इसी तरह के आरोप लगाए हैं। अपनी श‍िकायत में आदित्‍य पंचोली ने कहा कि सैम ने उनके साथ बदतमीजी की है और पैसे मांगे।

जिया खान की मां बोली- मेरी बेटी की तरह सुशांत को भी प्‍यार में फंसाया और मार दिया
आदित्‍य पंचोली बोले- उसने पैसे मांगे, फैमिली के लिए फालतू बातें की
आदित्‍य पंचोली ने मामले में बात करते हुए कहा, ‘फरवरी 2020 में सैम मेरे पास आया और अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई। उसने मुझसे पैसे मांगे। उन्होंने मुझसे कहा कि वह बर्बाद हो जाएंगे, उन्‍होंने अपना घर गिरवी रख दिया है और वेंडर का पैसा देना है। इमोशनल होकर मैंने उन्हें अपनी पत्नी और बच्चों के खातों से 90 लाख 50 हजार रुपये दिए। 27 जनवरी को वह एक होटल में वह मुझसे मिलने आया और कुछ देर बाद मेरे साथ बदतमीजी करने लगा और सूरज और मेरे परिवार के बारे में फालतू बातें करने लगा। उसने मुझसे और पैसे मांगे, जिसके लिए मैंने इनकार कर दिया। मैंने उससे पहले उधार लिए गए पैसे वापस करने के लिए कहा, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद, मुझे पता चला कि उसने मेरे खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में एनसी दायर की है। मैंने भी अगले दिन उनके खिलाफ क्रॉस कंप्‍लेंट दायर की। मैंने उनके खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज करने के लिए भी आवेदन दिया है।

Aditya Pancholi Birthday: गर्लफ्रेंड की मेड से रेप का आरोप झेल चुके हैं आदित्‍य पंचोली, अफेयर्स के कारण खूब हुई बदनामी
पंचोली पर पहले भी लगे हैं सनसनीखेज आरोप
आदित्‍य पंचोली पर मारपीट करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 2005 में उन पर एक कारोबारी के साथ गुस्से में मारपीट करने के आरोप लग चुके हैं। इस मामले में पंचोली को मुंबई की अदालत ने एक साल कैद की सजा सुनाई थी। साल 2019 में आदित्‍य पंचोली के ख‍िलाफ एक्‍स गर्लफ्रेंड कंगना रनौत ने भी सनसनीखेज आरोप लगाए। कंगना ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें दावा किया गया था कि पंचोली ने उन्हें बार-बार सेक्स के लिए ड्रग्‍स दिए, उनका रेप किया, मारपीट की और ब्लैकमेल किया। आदित्य पंचोली के ख‍िलाफ उनकी एक और एक्‍स गर्लफ्रेंड पूजा बेदी की 15 साल की नौकरानी के साथ भी छेड़खानी के आरोप लग चुके हैं।

aditya-pancholi

आदित्‍य पंचोली के ख‍िलाफ पुलिस में श‍िकायत दर्ज



Source link