Adani की जमीन पर क्यों नहीं चलता बुल्डोजर… तालिबान के नक्शे कदम पर चल रही BJP, खूब बरसे संजय सिंह
कानपुर में बुल्डोजर से पक्का मकान गिरा दिया- संजय
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि वो पीड़ित परिवार से मिलने गए थे मृतका प्रमिला देवी के बेटे शिवम दिक्षित ने घटना की पूरी जानकारी दी है। संजय सिंह ने बताया कि शिवम के अनुसार पहले शासन-प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर से उनका पक्का मकान गिरा दिया गया। सिर्फ इतना ही नहीं, उनके मकान के पास ही भगवान शिव का मंदिर भी गिरा दिया गया। इसको लेकर जब पीड़ित परिवार डीएम के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी तो वहां से भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।
‘योगी किसी भी घर को असंवैधानिक रूप से गिरा देंगे’
संजय सिंह ने बताया कि हर तरफ से निराशा हाथ लगने पर प्रमिला देवी के परिवार ने घटनास्थल के पास ही एक झोपड़ी बना ली। जिसको रात में ही आग लगाकर जला दिया गया और इसी कृत्य में प्रमिला देवी और उनकी बेटी की जलकर मौत हो गई। इसको लेकर संजय सिंह ने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री योगी किसी भी घर को असंवैधानिक रूप से गिरा देंगे। उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ बाबा बुलडोजर कहे जाने पर गर्व करते हैं।
चोर कभी चोर की जांच नहीं करता- आप सांसद
वहीं कानपुर देहात की इस घटना को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार कह रही कि प्रशासन इसकी जांच करेगा लेकिन हम कहते हैं कि झोपड़ी में आग लगाने वाले प्रशासनिक लोग थे। उन्होंने कहा कि कभी भी चोर-चोर की जांच नहीं करता, हत्यारा हत्यारे की जांच नहीं करता, प्रशासन प्रशासन की जांच नहीं कर सकता। इसलिए आम आदमी पार्टी की मांग है कि उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई इस केस की जांच करें। इसी के साथ संजय सिंह ने मांग कि है कि पीड़ित परिवार को पक्का मकान बना कर दिया जाए और एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए साथ ही दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी जाए।
बुल्डोजर किसी का सगा नहीं है- संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद यहीं नहीं रुके, उन्होंने बुल्डोजर कार्यवाही पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि यह बुल्डोजर किसी का सगा नहीं है और ना ही किसी वर्ग विशेष या धर्म विशेष के लिए हमदर्दी रखता है। उन्होंने कहा कि बुल्डोजर बाबा ने हरदोई में कैंसर पीड़ित व्यक्ति की चक्की बुल्डोजर से नेस्तनाबूद करवा डाली। उन्होंने कहा कि अगर बात न्याय की हो तो हरियाणा में बीजेपी के मित्र अडानी को कितनी जमीन फर्जी में दी गई लेकिन वहां क्यों नहीं बुल्डोजर चलाया जाता।
हर जिले में ‘बुलडोजर आहुति यज्ञ’ करेगी आप
सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस बुलडोजर सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी संघर्ष करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है जिसकी शुरुआत हम आज इस कार्यालय से कर रहे हैं। जिसमें एक कृत्रिम बुल्डोजर को जलाकर बुल्डोजर आहुति यज्ञ की शुरुआत कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कल से हर जिले में बुल्डोजर आहुति यज्ञ की शुरुआत की जाएगी। इसके माध्यम से आम आदमी पार्टी यह संकेत देगी कि अब यह बुल्डोजर असंवैधानिक रूप से किसी गरीब, बेबस और लाचार को परेशान नहीं कर सकता, उनकी छाती पर चढ़कर उनका आशियाना नहीं उजाड़ सकता।
फिर घूंघट किए Neha Singh Rathor ने गाया गाना, ‘यूपी में का बा’ का नया वर्जन भी सुनिए