हिन्दू धर्म के अनुसार मंगलवार को बाल क्यों नहीं कटाना चाहिए?

980
news

हिन्दू धर्म में जितने भी शुभ कार्य होते हैं, उनका एक तय मुहूर्त या दिन जरूर होता है। इसी तरह मंगलवार को बाल नहीं कटवाने के पीछे भी कई कारण हैं।ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को ग्रहों से खास तरह की किरणें निकलती हैं। ये किरणें हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती हैं। हमारे शरीर का सबसे मुख्य भाग मस्तिष्क है, जिससे हमारे शरीर की सारी क्रियाएं जुड़ी होती हैं। हमारे मस्तिष्क के बीच का हिस्सा काफी नाजुक होता है, जिसकी सुरक्षा के लिए हमारा सिर बालों से ढका रहता है।जब गहराई और बारीकी से अध्ययन और विश्लेषण करते हैं, तो हम पाते हैं कि अधिकांश परंपराओं और रीति-रिवाजों के पीछे एक सुनिश्वित वैज्ञानिक कारण होता है।

ऐसी मान्यता है कि यदि मंगलवार को बाल कटवाए गएँ, तो उन किरणों का असर सीधा हमारे ऊपर पड़ेगा। माना जाता है कि मंगलवार के दिन ग्रहों – नक्षत्रों से निकलने वाली सूक्ष्म से सूक्ष्म किरणें भी हमारे शरीर पर गहरा असर डालती हैं।ऐसा भी कहा जाता है कि मंगलवार को बाल कटवाने से व्यक्ति की आयु आठ महीने घट जाती है। मंगल ग्रह का जुड़ाव हमारे शरीर के रक्त से होता है और बालों का उद्‌गम भी रक्त से ही होता है।

ऐसे में इस दिन बालों को कटवाना रक्त संबंधी बीमारियों को भी निमंत्रण देता है। इन्हीं सभी कारणों से मंगलवार को बाल कटवाना वर्जित माना गया है।हमारे दैनिक जीवन से जुड़ी कई मान्यताएं और परम्पराएं भी बताई गई है जिनका पालन करना हमारे लिए शुभ और अशुभ फल देता है। इन सभी मान्यताओं में एक मान्यता बाल और दाढ़ी कटवाने को लेकर भी है। हमारे धर्म ग्रंथों में इससे जुड़े कई बातों को बताया गया है।

यह भी पढ़े:भारत में बेरोजगारी के क्या कारण हैं?