Accident News : सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, पांच दिन पहले हुई थी शादी

0
Accident News : सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, पांच दिन पहले हुई थी शादी

Accident News : सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, पांच दिन पहले हुई थी शादी


इसी कार से हुआ था हादसा
– फोटो : NEWS4SOCIALडिजिटल

विस्तार


मधेपुरा में सड़क हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक साइकिल सवार भी चपेट में आ गया, जो गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जोरगामा स्कूल के समीप मीरगंज-जदिया स्थित एसएच-91 की है, जहां शुक्रवार दोपहर को तेज रफ्तार अल्टो कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कुमारखंड प्रखंड के भतनी थाना क्षेत्र के हरिबोला वार्ड सात के निवासी बिजेंद्र राम के बेटे बबलु राम (21) और खगड़िया जिला के परवत्ता थाना क्षेत्र के बुचो राम के बेटे शंकर कुमार राम (30) के रूप में हुई है। दोनों युवक आपस में जीजा-साला थे। हादसे के बाद मीरगंज-जदिया एसएच-91 मुख्य मार्ग पर आवागमन लगभग आधे घंटे तक बाधित रहा।

Trending Videos

अल्टो कार और बाइक में आमने-सामने हुई टक्कर 

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अल्टो कार कुमारखंड की ओर जा रही थी और बाइक सवार मीरगंज की ओर आ रहे थे। जोरगामा स्कूल के पास दोनों वाहनों की तेज टक्कर हो गई। इस दौरान साइकिल सवार रामकृष्ण यादव भी दुर्घटना की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोग जमा हो गए, जिसके कारण सड़क पर यातायात ठप हो गया।

16 फरवरी को हुई थी शादी 

परिजनों ने बताया कि मृतक बबलु राम की शादी इसी साल 16 फरवरी को सहरसा जिले के कांप गांव में हुई थी। शुक्रवार को दुल्हन की ससुराल से मायके जाने वाली थी। विदाई के लिए मायके से मेहमान भी आ चुके थे। दोपहर में बबलु और शंकर कुछ काम से बाइक से मीरगंज जा रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।

 

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया : 

घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई शुरू की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोनों युवकों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और क्षतिग्रस्त बाइक तथा कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। वहीं, कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News