किशनगंज जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने एक घर की शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियां पंचायत के कुवाड़ी-खुरखुरिया मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दूल्हे समेत दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
कार्ड बांटने निकला था दूल्हा, घर नहीं लौटा
जानकारी के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान सिकटी थाना क्षेत्र के आमबाड़ी गांव निवासी बुध लाल मंडल (22) और अररिया जिले के ज्योतिष ऋषिदेव (25) के रूप में हुई है। बुध लाल मंडल की शादी 17 मार्च 2025 को खुरखुरिया गांव में तय थी। वह शादी की तैयारियों के तहत अपने दोस्तों के साथ शादी का कार्ड बांटने निकला था, लेकिन यह यात्रा उसकी आखिरी साबित हुई। वहीं, घायल युवक की पहचान अररिया निवासी नीतीश कुमार मंडल (16) के रूप में की गई है, जिसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Bihar News:एनएच-327e पर गिट्टी और बालू लदे ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत, दो घंटे तक लगा रहा जाम
दूसरी बाइक पर बैठा परिवार बाल-बाल बचा
हादसे में दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार ढीमढांगी गांव निवासी मोहम्मद अरबाज आलम, उनकी बहन और भांजे भी शामिल थे। ये लोग बहादुरगंज जा रहे थे। हालांकि उन्हें सिर्फ मामूली चोटें आईं। लेकिन इस दुर्घटना की भयावहता ने सभी को झकझोर कर रख दिया।
इलाज के दौरान एक और युवक की मौत
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया। इलाज के दौरान में ज्योतिष ऋषिदेव की भी मौत हो गई।
शादी की खुशियां मातम में बदलीं, परिजन बेहाल
हादसे की खबर मिलने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जिस घर में विवाह की तैयारियां जोरों पर थी, वहां अब मातम पसरा हुआ है। दूल्हे के अचानक चले जाने से परिजन सदमे में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह घर से खुशी-खुशी निकले युवक का शव शाम को घर आया, यह दृश्य दिल को झकझोर देने वाला था।
यह भी पढ़ें- Bihar News:सड़क हादसे में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत; प्रशासनिक गाड़ी दुर्घटना के बाद भागी, नंबर मिला
सहायक थानाध्यक्ष रितेश कुमार और थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम की अगुवाई में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।