एमसी स्टैन को समझाते हुए छलका अब्दू रोजिक का दर्द, कहा- लोग उन्हें कचरा और घटिया बुलाते हैं

193
एमसी स्टैन को समझाते हुए छलका अब्दू रोजिक का दर्द, कहा- लोग उन्हें कचरा और घटिया बुलाते हैं

एमसी स्टैन को समझाते हुए छलका अब्दू रोजिक का दर्द, कहा- लोग उन्हें कचरा और घटिया बुलाते हैं

‘बिग बॉस 16’ का लेटेस्ट एपिसोड थोड़ा मस्ती भरा तो थोड़ा इमोशनल भी रहा। शो के कंटेस्टेंटेस एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक के बीच कुछ बातें ऐसी हुई जिसे सुनकर दर्शक भावुक हो उठे। पुणे के फेमस रैपर एमसी स्टैन पिछले कुछ दिनों से इस घर के अंदर काफी लो महसूस कर रहे हैं। एमसी स्टैन ने अब्दू के सामने अपने दिल की बात भी कह डाली और बताया कि उनका दिल अब घर वापस जाने का कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह अब इस घर में नहीं रह पा रहे हैं और उनका लाइफ इस घर के बाहर ही ज्यादा अच्छी है। इस दौरान अब्दू ने भी अपनी कुछ ऐसी कहानी सुनाई है जो दिल को छू जाने वाला है।

एमसी स्टैन ने कहा- मुझे पैसे और नाम नहीं चाहिए
Bigg Boss 16 के घर में एमसी स्टैन Abdu Rozik से कहते नजर आए, ‘मुझे पैसे और नाम नहीं चाहिए।’ अब्दू इस दौरान उन्हें संभालता दिखा। अब्दू जिंदगी के बारे में बातें करते हुए MC Stan को मोटिवेट भी करता दिखा। अब्दू ने रैपर को टिप्स देते हुए कहा कि जब लोग कुछ कहते हैं तो उन बातों को दिल से नहीं लगाना चाहिए, उसे इग्नोर करना चाहिए। इसी के साथ अब्दू ने अपने साथ हुए वाकिये का जिक्र किया।

Abdu Rozik: अब्दू रोजिक की स्विमिंग के कायल हुए सभी, यूजर्स शेयर कर रहे सिद्धार्थ शुक्ला वाली तस्वीर
अब्दू ने बताया- उनसे लोग कैसी घटिया बातें करते हैं
अब्दू ने बताया, ‘मेरे इंस्टाग्राम पर बहुत सारे लोग आते हैं और घटिया बातें लिखा करते हैं। वो मुझसे कहते हैं- तुम कचरा हो। तुम भद्दे हो, बहुत बुरे हो। लेकिन ये सारी चीजें मुझे मजबूत बनाती हैं। जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी नहीं हो सकती, इसमें दुखद पल भी होंगे। मुझे बिग बॉस काफी पसंद है क्योंकि मैं यहां लोगों के बारे में और काफी कुछ सीख और समझ रहा हूं। बाहर मेरा नाम अब्दू रोजिक है और मैं एक सिलब्रिटी हूं, लेकिन यहां हम सारे एक जैसे हैं। यहां आप काम कर रहे होंते हैं, सफाई करते हैं, सारा काम करते हैं और एक अंडरस्टैंडिंग होती है। आप हमेशा सुपरस्टार नहीं हो सकते और हमेशा पैसे ही नहीं होते। आपके आसपास हम वक्त ऐसे लोग नहीं मौजूद रहेंगे जो आपका काम करें।’

Abdu Rozik Cute Videos: बिग बॉस 16 के ब्रह्मास्त्र हैं अब्दू रोजिक, क्‍यूटीपाई के ये 16 वीडियोज बना देंगे कायल
कहा- ‘बिग बॉस’ के घर में वे सुपरस्टार नहीं है
सोशल मीडिया के इस नन्हें सेंसेशन ने यह भी बताया कि बाहर कैसे उनके लिए लोग और स्टाफ होते हैं जो उनका काम किया करते हैं लेकिन ‘बिग बॉस’ के घर में वे सुपरस्टार नहीं है, एक आम इंसान है जिसे अपना सारा काम खुद ही करना है।

बताया- फैमिली में बाकी सदस्यों की हाइट कैसी है
‘बिग बॉस 16’ के प्रीमियर से ही अब्दू ने हर किसी का दिल जीत लिया है। अब्दू घर के अंदर हर सदस्यों के साथ जमकर मस्ती करते हैं और उनका हर अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। इस शो में शालीन भनोट ने उनसे सवाल करते हुए कहा था कि यदि उन्हें बुरा न लगे तो वह उनसे कुछ पूछना चाहते हैं। शालीन ने पूछा कि क्या उनकी फैमिली में बाकी सदस्यों की हाइट नॉर्मल है? अब्दू ने बताया कि उनके पैरेंट्स और भाई-बहन और यहां तक कि छोटा भाई भी लंबा है, केवल वही शॉर्ट हाइट का है। साजिद खान ने तुरंत कहा- अब्दू स्टार है।