AAP विधायक ने सदन में दिखाई नोटों की गड्डियां, कहा- इन पैसों से बीजेपी ने मुझे खरीदने की कोशिश की
‘माफिया सेंटिग के लिए दी गई रिश्वत’
दिल्ली विधानसभा में आज लगातार तीसरे दिन हंगामा देखने को मिला। इस दौरान आप विधायक मोहिंदर गोयल ने बीजेपी पर रिश्वत देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अंबेडकर अस्पताल में भर्ती को लेकर मुझे रिश्वत दी गई। गोयल ने कहा, माफिया सेंटिग के लिए मुझे पैसे दिए गए। इस मामले में मैंने एलजी से शिकायत भी की, लेकिन किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया।’
अगर आप नेता ने कोई शिकायत की है तो उसकी कॉपी कहां है? इस मुद्दे पर आप प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं कर रही है।
बीजेपी नेता हरीश खन्ना
‘अपराधियों को रंगे हाथों पकड़ना चाहता था’
आप विधायक ने कहा कि मैंने पुलिस कमिश्नर से भी इसकी शिकायत की थी। ये गंभीर मुद्दा है। मैं अपराधियों को रंगेहाथ पकड़ना चाहता था। लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी और मेरे शिकायत करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया।
अंबेडकर अस्पताल में भर्ती को लेकर मुझे रिश्वत दी गई। माफिया सेंटिग के लिए मुझे पैसे दिए गए। इस मामले में मैंने एलजी से शिकायत भी की, लेकिन किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया।
आप विधायक मोहिंदर गोयल
स्पीकर ने कहा- शिकायत की कॉपी दे दीजिए
आप विधायक के आरोपों के बाद विधानसभा स्पीकर ने कहा कि आपने एलजी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को जो शिकायत दी, उसकी कॉपी और घटना मुझे दीजिए। इसके बाद आप विधायक ने कहा कि मैं सदन के सभी साथियों से अपील करता हूं कि इस मामले का राजनीतिकरण न करें। ये जनता का मुद्दा है जिसे में सदन के सामने उठा रहा हूं।
बीजेपी बोली- एक नया ड्रामा है
बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खन्ना ने गोयल के आरोपों को असल मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया। उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि आप ने आज एक नया ड्रामा क्रिएट कर दिया है। बीजेपी नेता ने कहा कि अगर आप नेता ने कोई शिकायत की है तो उसकी कॉपी कहां है? इस मुद्दे पर आप प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं कर रही है। इनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और उसकी जांच चल रही है। एलजी साहब ने जो आदेश दिए हैं उसके बाद आप निजी खुन्नस निकालने में लगी है। 15 लाख रुपये कैश लेकर कोई भी पहुंच सकता है, जो स्टिंग किया गया है वो कहां है, उसे दिखाएं। डील करते हुए वीडियो दिखा दें। उन्होंने कहा कि अंबेडकर अस्पताल तो दिल्ली सरकार के अंदर आता है।