AAP विधायक अमानतुल्लाह के बेटे की बुलेट जब्त-20 हजार चालान: साइलेंसर मोडिफाइड था, पुलिस ने रोका तो बोला- पापा विधायक हैं हमारे

7
AAP विधायक अमानतुल्लाह के बेटे की बुलेट जब्त-20 हजार चालान:  साइलेंसर मोडिफाइड था, पुलिस ने रोका तो बोला- पापा विधायक हैं हमारे

AAP विधायक अमानतुल्लाह के बेटे की बुलेट जब्त-20 हजार चालान: साइलेंसर मोडिफाइड था, पुलिस ने रोका तो बोला- पापा विधायक हैं हमारे

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमानतुल्लाह खान के बेटे का यह वीडियो दिल्ली पुलिस ने रिकॉर्ड किया है।

दिल्ली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बहस होने पर आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह के बेटे मो. अनस की बाइक जब्त कर ली और 20 हजार जुर्माना लगाया। पुलिस टीम ओखला इलाके में गुरुवार रात रिपब्लिक डे के चलते चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान दो युवक मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक लेकर निकले। पुलिस ने रोका और साइलेंसर को मोटर व्हीकल एक्ट का हवाला देते हुए गैरकानूनी बताया। इसके बाद युवक ने कहा कि उसके पिता विधायक हैं। पुलिस और लड़के के बीच बहस हुई। पुलिस अफसर ने भी लड़के के पिता से मोबाइल पर बात की और कहा कि मैं बाइक का चालान कर रहा हूं और ये कह रहे हैं कि पापा विधायक हैं।

पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की कई धाराओं के तहत चालान काटा और बाइक जब्त कर ली। लड़के ने अपना पहचान पत्र नहीं दिखाया और बिना नाम बताए वहां से चला गया।

जामिया नगर थाने में खड़ी बुलेट

पुलिस ने अनस की बुलेट को सीज कर जामिया नगर थाने में खड़ा किया है।

अमानतुल्लाह के बेटे अनस और पुलिस के बीच बहस

पुलिस अफसर: बाइक स्टार्ट करो एक बार। अनस: क्यों क्या हो गया? पुलिस अफसर: मोडिफाइड साइलेंसर है। चालान होगा। थाने चलो। अनस: तो चलान करो ना आप। यहां होगा चालान। रिकॉर्डिंग करो। पुलिस अफसर: धमकी नहीं देना। स्टार्ट करो। चालान होगा। अनस: अब्बूजी ये यहां SHO साहब ने रोक लिया है। बदमाशी कर रहे हैं। ये तानाशाही कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी का झंडा लगा हुआ है इस वजह से कर रहे हैं। कह रहे हैं तुम्हारी बाइक मोडिफाइड है। रिकॉर्डिंग होगी। पुलिस अफसर: आम आदमी पार्टी का झंडा कहां लगा है। अनस: आप चुप हो जाओ मैं बात कर रहा हूं। आप बहुत तानाशाही कर रहे हो हमें पता है। पुलिस अफसर: तुमने सीधे कहा कि मैं विधायक का बेटा हूं। अनस: आपने कहा कि विधायक का बेटा है। लो बात करो फोन पर। पुलिस अफसर फोन पर: इनकी बाइक का मोडिफाइड साइलेंसर है। मैंने रोड साइड पर इन्हें रोका और इन्होंने सीधे कहा कि विधायक का बेटा हूं। इन्होंने अपना नाम अनस बताया। मैं तो जानता भी नहीं था कि कौन हैं। भीड़ इकट्ठा हो रही है, तब सबके सामने कह रहा है कि मैं विधायक का बेटा हूं। मैं तो चालान करूंगा। आपका क्या करना है, आपने थोड़े ही कुछ किया है।

अनस बोला-

आप SHO हो तो आप अपनी पहचान बताओगे, ये आर्मी वाले हैं तो कहेंगे आर्मी वाला हूं। CRPF वाले हैं तो कहेंगे कि मैं CRPF वाला हूं। तो मैं भी तो अपनी आइडेंटिटी बताऊंगा ना कि विधायक का बेटा हूं। चालान ऑनलाइन करो ना।

QuoteImage

पुलिस अफसर: चालान ऑनलाइन नहीं होता, चलना पड़ता है, फॉर्म भरना पड़ता है। अनस: मैं भी लॉ कर रहा हूं, मुझे मत बताओ। ले जाओ गाड़ी, गिरफ्तार करोगे मुझे। आप मुझे गिरफ्तार करके ले जाओ तो ले जाओ, मैं नहीं जा रहा। पुलिस अफसर: तुम साथ नहीं चल रहे हो ना, मैं बाइक सीज करूंगा। VIDEO बनाऊंगा।

मॉडिफाइड साइलेंसर पर कानून

  • मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 में वाहन में गैर-कानूनी मॉडिफिकेशन मॉडिफाइड साइलेंसर पर धारा 190 (2) के तहत कार्रवाई
  • पहली बार उल्लंघन पर: ₹1,000 से ₹5,000 तक जुर्माना।
  • बार-बार उल्लंघन पर: ₹10,000 तक का जुर्माना और वाहन का जब्ती संभव
  • वाहन का पंजीकरण (Registration) रद्द किया जा सकता है।
  • प्रदूषण और ध्वनि मानकों के उल्लंघन पर अतिरिक्त जुर्माना लगाया जा सकता है।

खबरें और भी हैं…

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News