Aamir Khan की बेटी इरा ने कही डिप्रेशन की बात, कंगना रनौत का आया ऐसा रिएक्शन

432
Aamir Khan की बेटी इरा ने कही डिप्रेशन की बात, कंगना रनौत का आया ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान  (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर हर कोई हैरानी में है. इरा खान ने इस वीडियो में अपने डिप्रेशन में होने का ऐलान कर दिया है. दरअसल 10 अक्टूबर को ‘वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे (World Mental Health Day)’ सेलिब्रेट किया जाता है. तो शनिवार को इस मौके पर इरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी राय रखी है.

कंगना रनौत का ट्वीट
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा, ’16 साल की उम्र में मैं मारपीट का सामना कर रही थी, अकेले अपनी बहन का ख्याल रख रही थी जो एसिड से जल गई थी. डिप्रेशन के बहुत से कारण हो सकते हैं लेकिन आम तौर पर यह टूटे हुए परिवार के बच्चों के लिए बहुत मुश्किल होता है, ट्रेडिशनल फैमिली सिस्टम बहुत जरूरी होता है

यह भी पढ़े:क्या आर्मेनिया-अज़रबैजान विवाद से भारत पर भी होगा असर?

Source link