शतरंज के मैदान में उतरेंगे Aamir Khan, विश्वनाथन आनंद के किरदार में आएंगे नजर

243
शतरंज के मैदान में उतरेंगे Aamir Khan, विश्वनाथन आनंद के किरदार में आएंगे नजर

शतरंज के मैदान में उतरेंगे Aamir Khan, विश्वनाथन आनंद के किरदार में आएंगे नजर

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) और शतरंज के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद (Vishwanathan Anand) हाल ही में शतरंज खेलने और कोविड-19 से प्रभावित शतरंज समुदाय के सदस्यों के लिए धन जुटाने के लिए एक ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुए. उनके रोमांचक खेल और बातचीत ने उनके रुचि के विभिन्न विषयों को पार किया जिसने दर्शकों को बांधे रखा. इसके बाद आमिर खान ने एक बड़ा खुलासा भी कर दिया है.

बायोपिक पर काम जारी

आमिर से होने वाली यह बातचीत जल्द ही भारतीय ग्रैंडमास्टर पर बहुप्रतीक्षित बायोपिक पर चली गई, जिसपर वर्तमान में काम जारी है. आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शंस और महावीर जैन की सनडायल एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित की जाएगी.

‘क्या यह भी कोई सवाल है?’ – आमिर खान 

आमिर खान से जब पूछा गया कि क्या वह फिल्म में आनंद की भूमिका निभाने के इच्छुक हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘क्या यह भी कोई सवाल है?’ इसके आगे आमिर ने कहा, ‘विश्व का किरदार निभाना न केवल सम्मान और खुशी की बात होगी, बल्कि उनके दिमाग में उतरना भी बेहद रोमांचक होगा. जब भी मैं कोई किरदार निभा रहा होता हूं तो उस व्यक्ति के मन को समझने की कोशिश करता हूं. विश्व के एक वास्तविक व्यक्ति होने के कारण, मैं उसके मन को समझने और उसका दिमाग कैसे काम करता है, यह समझने के लिए उसके साथ बहुत समय बिताना होगा. मैं उनकी पत्नी और उनके परिवार से भी समझूंगा कि उनका दिमाग कैसे काम करता है. और उम्मीद है कि जब मैं ही विश्व का किरदार निभाऊंगा तो मैं उन्हें सरप्राइज दूंगा. अगर और जब ऐसा होता है, तो मैं इसके लिए तत्पर रहूंगा.’

क्या बोले विश्वनाथन आनंद

लेकिन भूमिका में आमिर की रुचि पर आनंद का जवाब देते हुए कहा, ‘और मैं वादा करता हूं कि मैं आपको ऐसी स्थिति में नहीं डालूंगा जहां आपको अपनी भूमिका के लिए वजन बढ़ाना पड़े.’

स्क्रिप्टिंग पर हो रहा है काम

बता दें कि विश्वनाथन आनंद की बायोपिक स्क्रिप्टिंग अडवांस स्टेज में है और हम सभी इंतजार कर रहे हैं कि क्या आमिर खान फिल्म के लिए आनंद एल राय और महावीर जैन के विशाल संयोजन में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: पतंजलि Nutrela weight gain के फायदे और नुकसान क्या हैं ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link