Aadhaar Card Update: अब घर बैठे इन 3 आसान स्टेप्स के जरिए चेक करें आपके आधार की गलती ठीक हुई या नहीं

287
Aadhaar Card Update: अब घर बैठे इन 3 आसान स्टेप्स के जरिए चेक करें आपके आधार की गलती ठीक हुई या नहीं


Aadhaar Card Update: अब घर बैठे इन 3 आसान स्टेप्स के जरिए चेक करें आपके आधार की गलती ठीक हुई या नहीं

आधार कार्ड (Aadhaar Card) इस समय आपकी पहचान से जुड़ा सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। आधार में कोई भी जानकारी गलत होना मुश्किल खड़ी कर देता है। इसलिए ये जरूरी है कि आप जल्द-जल्द अपनी डिटेल्स को आधार में सही करा लें। अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्होंने आधार में अपनी किसी जानकारी को अपडेट कराया है और चेक करना चाहते हैं की आपके द्वारा कराया गया अपडेट आधार में हुआ है या नहीं तो ये खबर आपके लिए है। 

दरअसल कोरोना की वजह से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) इस आधार में कराएं गए अपडेशन को चेक करने के प्रोसेस को आसान बना दिया है। अब इसके लिए आपको कही जाने की बल्कि आप घर बैठे इस काम को कर पाएंगे। UIDAI लगातार ट्वीट कर जानकारी दे रहा है कि कैसे आप आसानी से आधार में हुए अपडेट को चेक कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:- Corona की आड़ में किसी ने किया है आपके साथ फ्रॉड तो यहां करें कंप्लेंट, जानिए तरीका

 

Aadhaar Card Update को चेक करने का तरीका
घर बैठे अपडेट को चेक करें के UIDAI ने तीन तरीके दिए हुए हैं। आइए आपको बताते हैं इनके बारे में:

फोन के जरिए पता करें अपडेट
आधार से जुड़ी किस समस्‍या या अपडेट के बारे में जानकारी लेने के लिए आप UIDAI के हेल्‍पलाइन नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर कॉल आप अपनी परेशानीयों को खत्म कर सकते हैं। 1947 पर कॉल करने पर यह सुविधा आईवीआरएस द्वारा 24*7 उपलब्ध की जा सकती है। एजेंट से बात करने के लिए: सोमवार से शनिवार सुबह 7 से रात 11 बजे तथा रविवार सुबह 8 से शाम 5 बजे, राष्ट्रीय अवकाश को छोड़ कर। आधार की ये सर्विस 12 भाषाओं में उपलब्ध है। इन 12 भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू, कन्‍नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उडि़या, बंगाली, असामी और उर्दू शामिल हैं।

ऑनलाइन ऐसे चेक करें स्टेटस 
Step 1: इसके लिए सबसे पहले https: //resident.uidai.gov.in/check-aadhaar पर जाएं।
Step 2: 14-अंकों की ईआईडी (नामांकन आईडी) दर्ज करें।
Step 3: वेरिफिकेशन के लिए ‘कैप्चा कोड’ डालें।
Step 4: ‘Check Status’ पर क्लिक करें।
Step 5: ई-आधार डाउनलोड करना चाहते हैं तो ‘Download Aadhaar’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6: यदि आप मोबाइल पर अपना आधार कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, तो ‘Get Aadhaar on Mobile’ के विकल्प पर क्लिक करें।
Step 7: प्रोसेसिंग के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जानकारी भेज दी जाएगी

बिना एनरोलमेंट नंबर के भी स्टेटस को चेक किया जा सकता है। आप https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid से अपना एनरोलमेंट नंबर पहले ले सकते हैं और फिर स्टेटस चेक करने के लिए यही स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:- हो जाएं सावधान आ गया नया फ्रॉड! पुराने फोन नंबर को इस्तेमाल कर चुराई जा सकती हैं आपकी पर्सनल जानकारी

 

मेल के जरिए ऐसे पता करें स्टेटस 
अगर आप मेल के जरिए कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको help@uidai.gov.in पर लिखकर अपनी परेशानी मेल करनी होगी। इसके लिए इस ई-मेल में आपको EID (Enrolment ID) जरूर डालनी होगी। यूआईडीएआई के अधिकारी इस मेल को समय-समय पर चेक करते हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं। शिकायत सेल ई-मेल पर जवाब देकर आपकी परेशानियों को दूर करता है। 

 



Source link