A woman gave birth to 5 children in South Korea | 34 साल में पहली बार एक महिला ने दिया 5 बच्चों को जन्म, सभी है स्वस्थ – Bhaskar Hindi

99
A woman gave birth to 5 children in South Korea | 34 साल में पहली बार एक महिला ने दिया 5 बच्चों को जन्म, सभी है स्वस्थ – Bhaskar Hindi



News, सियोल। दक्षिण कोरिया में 34 साल में पहली बार एक महिला ने एक साथ 5 स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है। यह जानकारी डॉक्टरों ने शुक्रवार को दी। योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी अस्पताल में गुरुवार देर रात एक 30 वर्षीय महिला ने चार लड़कियों और एक लड़के को जन्म दिया।

अस्पताल के अनुसार, प्रोफेसर जून जोंग-क्वान के नेतृत्व में 30 से अधिक मेडिकल स्टाफ सदस्यों को शामिल करते हुए उसका सीजेरियन सेक्शन किया गया। इसने 1987 के बाद से देश में क्विंटुपलेट्स के पहले जन्म को चिह्न्ति किया। अस्पताल ने कहा कि अन्य गुणकों की तरह, नवजात शिशु औसत एकल शिशुओं की तुलना में छोटे और कम वजन वाले होते हैं, लेकिन उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं होती है।

दोनों माता-पिता 30 साल के हैं और सेना के कप्तान हैं, जो 17वें सेना डिवीजन में सेवारत हैं। महिला आईवीएफ से गर्भवती हुई थी । शुरूआत में उसने छह बच्चों को जन्म दिया लेकिन एक का गर्भपात हो गया।

(आईएएनएस)