ऐसा योद्धा जो गर्दन कटने पर भी लड़ता रहा?

1911
news
ऐसा योद्धा जो गर्दन कटने पर भी लड़ता रहा?

भारत में मुगलों के आने के बाद भी कई ऐसे हिन्दू शासक और योद्धा हूए जिन्हों ने मुगलों के छक्के छुड़ा दिए थे आज एक ऐसे ही योद्धा की बात करने जा रहें है इस शासक का नाम राव जयमल था जोकि जयमल के पिता राव वीरमदेव थे। एक ऐसे वीर योद्धा से रूबरू कराने जा रहा हूं जिसका सिर कटने के बाद भी धड़ लड़ता रहा था अकबर भी यह देखकर रह गया था अश्चर्यचकित। अकबर ने अपनी सेना के साथ चित्तौड़ पर हमला किया।

जिसकी सूचना मिलने पर जयमल चित्तौड़ पहुंच गए क्योंकि उदय सिंह को अकबर की पास के नगरी में होने की सूचना मिल चुकी थी जिसके उदय सिंह अपनी सेना और गद्दी को को जयमल को सौंप कर पहाड़ों पर चले गए थे जब अकबर ने चित्तौड़ पर हमला किया तो जयमल वहां मौजूद थे अकबर की सेना चित्तौड़ पहुंचकर किले के दुर्ग पहाड़ों के नीचें से सुरंग खोदना शुरू कर दिया जिसके कारण बारूद लगाकर दुर्ग के परकोटे को उड़ाया जा सके।

rajasthan

यह भी पढ़ें : किसने सबसे पहले सुल्तान बनकर दिल्ली पर शासन किया और कब तक

अकबर के लिए करना इतना आसान नहीं था क्योंकि दिन के समय अकबर की सेना सुरंग खोदती थी और रात्रि के समय जयमल सेना के साथ मिलकर सुरंग को बंद कर देते थे तीन से चार ऐसा ही चलता रहा। एक रात्रि अकबर देखा कि मशाल लिए किले की दीवारों की कोई मरम्मत कर रहा है। अकबर ने उसी दौरान संग्राम नामक बंदूक से गोली चला दी। यह गोली जयमल के पैर में जा लगी।जयमल के गोली लगते ही किले में हाहाकार मच गया।

rajasthan king facts

और युद्ध छिड़ गया।ऐसी हालात में जयमल का चलना फिरना मुश्किल था जिसके बाद जयमल को कल्ला राठौड़ के कंधे पर युद्ध लड़ा। इस दौरान जयमल का सिर धड़ से अलग हो गया था फिर भी उनका धड़ लड़ता रहा था यह देखकर अकबर अश्चर्यचकित रह गया था 8000 हजार की सेना अकबर 48000 हजार सेना को मार गिराया था। अकबर जयमल और कल्ला राठौड़ की वीरता से काफी प्रभावित हो गया था जिसके बाद अकबर ने दोनों की घोड़े सवार होने वाली प्रतिमा बनवाई थी।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.