देश के सबसे बड़े घोटालेबाजों में से एक -विजय माल्या पर बनेगी फिल्म ,जानिए कौन से अभिनेता निभाएंगे उनका किरदार ?

172

बॉलीवुड का ट्रेंड हर पल बदलता रहता है ,कभी सिंपल फॅमिली ड्रामा दर्शको का मन मोहती है तो कभी एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा से लबरेज़ फिल्मे टिकेट खिड़की रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती है | आज कल बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड चल चूका है ,जी हाँ नया ट्रेंड -जिस पर बन रही है एक बाद एक फिल्मे |कुछ फिल्म मेकर्स ने इसे अपना सक्सेस मन्त्र मान लिया है |

क्या है बॉलीवुड का ये नया ट्रेंड
आज कल बॉलीवुड में बायोपिक का चलन चल गया है |जिसे देखो वह किसी न किसी की बायोपिक ही बना रहा है |फिर चाहे वह स्पोर्ट्स बायोपिक हो या किसी एक्टर की जीवनी और निर्देशक ऐसे प्रोजेक्ट्स पर अपना दांव खेलने को पूरी तरह से तैयार है |बायोपिक का ये चलन साल 2013 में भाग मिल्खा भाग से शुरू हुआ था ,इसके बाद MC मैरी कॉम,नीरजा ,दंगल और एमएसडी धोनी -द अनटोल्ड स्टोरी इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई की |हाल ही में डायरेक्टर राजू हिरानी संजय दत्त की जीवन पर बनी कहानी लेकर आ रहे है |

स्पोर्ट्स पर्सनस और एक्टर्स की जिंदगी के बाद अब विजय माल्या पर भी बनेगी फिल्म
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपने आने वाली फिल्म ‘रंगीला राजा’ की तयारी शुरू कर चुके है ,आपको बता दें कि अभिनेता गोविंदा इस फिल्म में वर्तमान समय के सबसे बड़े घोटालेबाज का किरदार निभाते नजर आएंगे| फिल्म को पूर्व सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी डायरेक्ट कर रहे है | फिल्म और गोविंदा के किरदार पर उनका कहना है कि गोविंदा को ‘रंगीला राजा’ में ऐसा किरदार दिया है जो भारत के भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या के अंतर्राष्ट्रीय घोटाले से प्रेरित है| पिछले महीने ही इस फिल्म का एक सोंग भी शूट किया गया है |

कैसा होगा फिल्म में गोविंदा का किरदार ?
35साल बाद परदे पर गोविंदा और निहलानी की जोड़ी साथ नज़र आएगी |जब निहलानी से फिल्म में गोविंदा के किरदार के बारे में पुछा  गया तो ,उन्होंने कहा कि किरदार पूरी तरह से माल्या के किंगफिशर कैलेंडर से प्रेरित हैं| गोविंदा के किरदार के लिए, उन्होंने कहा कि इसे हम एक रहस्य ही रहने देते हैं| मैं इसे ना तो नकार रहा हूं और ना ही स्वीकार कर रहा हूं| उन्होंने कहा, “गोविंदा के किरदार के बारे में मुझसे कई लोगों ने पूछा है| मैं अभी सिर्फ इतना बता सकता हूं कि गोविंदा इस समय के सबसे बड़े घोटालेबाज का किरदार निभा रहे हैं |
आपको बता दें ये फिल्म अगस्त में रिलीज़ होगी |फिल्म का गोविंदा के प्रशंसक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है |