ऐसा कौन सा व्यवसाय है जिसमें जिसमे बहुत पैसे है?

1231
image source :google
image source :google

भारत जैसे देश में बहुत प्रय्तन के बाद पैसे कमाए जा सकते है , वैसे तो हर कोई भी पेशा छोटा हो या बड़ा, हो उसमे काफी मेहनत लगती है। अगर मेहनत और लगन से काम किया जाए तो उसमें बेशक बहुत अच्छी कमाई की जा सकती है।

साथ ही अगर आप आउटलेट या दुकान चला रहे हैं जिसमें आपको लगातार ग्राहक मिलने में ज्यादा वक़्त न लगे वो व्यवसय काफी ज्यादा बढ़ता है। आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन एक छोटी सी जूस की दुकान या ठेले से भी काफ़ी अच्छी आमदनी होती है लेकिन इसमें लोकैलिटी और ग्राहक भी काफी मायने रखते है।

ऑफ सीजन में भी इनकी कमाई अछि होती है। जूस का गिलास 30 या 40 रुपए का अमूनन बेचा जाता है। तो अगर ये कम से कम एक दिन का 4000 रुपए भी बचा पाते हैं तो यह काफी अच्छी कमाई है आज के समय में यह बोलना गलत होगा की इस काम में मेहनत नहीं लगती यहाँ भी काफी मेहनत का काम है लेकिन इस काम में निवेश कम और लाभ अधिक है जो बाकि व्यवसाय के मुकाबले यह कहना गलत नहीं होगा की यहाँ काफी लाभ है और पैसे कमाने की काफी गुंजाईसी है।

काफी लोग इस बात से अबगत नहीं होंगे की एक जूस के ठेले से इतनी अधिक कमाई हो सकती है अगर आपका उस लोकैलिटी में कोई कम्पटीशन न हो तो कमाई की संभावना और अधिक बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें: कौन सा ऐसा देश है , जिसने कोरोना वायरस कि समस्या को अच्छी तरह से संभाला ?